ETV Bharat / state

जोधपुर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को 29.5 लाख रुपए के साथ किया गिरफ्तार

जोधपुर के भोपालगढ़ में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति नोटों से भरे बैग के साथ गिरफ्तार किया है. मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार पर ये पैंसे आगामी सरपंचों के होने वाले चुनाव को लेकर रुपयों से मतदाताओं को लुभाने के लिए है. वहीं, व्यक्ति पुलिस के पुछताछ करने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

जोधपुर की खबर, Superintendent of Police Rahul Barhat
29 लाख 50 हजार रुपए के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 6:54 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में संदिग्ध व्यक्ति पुखराज को गिरफ्तार कर 29 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए है. इस मामले को लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण में पंचायती राज चुनाव 2020 के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्ति पुखराज पुत्र हीराराम जाति विश्नोई निवासी हिंगोली पुलिस थाना भोपालगढ़ को 29 लाख 50 हजार रुपए बरामद कर गिरफ्तार किया गया.

पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि जिले में पंचायत राज चुनाव 2020 के लिए समस्त थाना अधिकारियों को विशेष अभियान के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण रघुनाथ गर्ग और भोपालगढ़ उप अधीक्षक धर्मेंद्र डूकिया के निर्देशन में खेड़ापा पुलिस थाना के थाना अधिकारी केसाराम जाब्ता की ओर से नव वर्ष के उपलक्ष्य में कानून व्यवस्था ड्यूटी हल्का गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति आगामी सरपंचों के होने वाले चुनाव को लेकर रुपयों से मतदाताओं को लुभाने के लिए बोलेरो गाड़ी में भारी तादाद में नोटों से भरा बैग लेकर चौराहे पर खड़ा है.

पढ़ें- न्यू ईयर सेलिब्रेशन: अजमेर, जोधपुर में देर रात तक जश्न में डूबे रहे लोग

वहीं, सूचना पर भोपालगढ़ आसोप की तरफ जाने वाली डामर सड़क पर एक व्यक्ति बोलोरो कैंपर में बैठा दिखाई दिया. चालक सीट पर बैठा व्यक्ति पुलिस जाब्ता और सरकारी गाड़ी को देखकर फाटक खोल कर उतर कर भागने लगा तो पुलिस ने उक्त व्यक्ति को दस्तयाब कर नाम, पता और सुनसान जगह संदिग्ध अवस्था में गाड़ी ले खड़ा होने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और घबराते हुए कहने लगा कि मैं मेरे किसी आदमी के इंतजार में खड़ा हूं. इस व्यक्ति के नाम पता की तस्दीक की गई तो पुखराज पुत्र हीराराम जाति विश्नोई उम्र 30 साल निवासी हिंगोली पुलिस थाना भोपालगढ़ होना पाया गया.

29 लाख 50 हजार रुपए के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सूचना के अनुसार बोलोरो कैंपर में चालक सीट के नीचे एक कपड़े की थैली छुपा कर रखी हुई मिली. जिस पर थानाधिकारी कैसाराम की ओर से ड्राइवर सीट के नीचे छुपाकर के थैले में भरे माल बाबत पुखराज से पूछा गया तो घबराते हुए थैली में नोटों की गड्डियां होना बताया. जिस पर थैली को खोल कर चेक किया तो भारतीय मुद्रा के 2000, 500, 200,100, 50 के नोटों की अलग-अलग गड्डियां बनाकर डाली हुई मिली.

पुखराज को रुपयों के मालिकाना हक के दस्तावेज पेश करने हेतु कहा गया तो अपने पास कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताया. नोटों से भरा बैग बंद होने से कब्जा पुलिस ने ले लिया. रुपयों की गिनती करने पर कुल ₹29 लाख 50 हजार रुपए पुलिस ने धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किया और पुखराज को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- जोधपुरः टीपू सुल्तान सेवा संस्थान की ओर से दो एंबुलेंस का किया गया लोकार्पण

वहीं, कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी केसाराम, महिपाल डूडी, रामूराम, नेनाराम, जबलपुरी की मुख्य भूमिका को देखते हुए जोधपुर जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की ओर से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई.

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में संदिग्ध व्यक्ति पुखराज को गिरफ्तार कर 29 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए है. इस मामले को लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण में पंचायती राज चुनाव 2020 के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्ति पुखराज पुत्र हीराराम जाति विश्नोई निवासी हिंगोली पुलिस थाना भोपालगढ़ को 29 लाख 50 हजार रुपए बरामद कर गिरफ्तार किया गया.

पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि जिले में पंचायत राज चुनाव 2020 के लिए समस्त थाना अधिकारियों को विशेष अभियान के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण रघुनाथ गर्ग और भोपालगढ़ उप अधीक्षक धर्मेंद्र डूकिया के निर्देशन में खेड़ापा पुलिस थाना के थाना अधिकारी केसाराम जाब्ता की ओर से नव वर्ष के उपलक्ष्य में कानून व्यवस्था ड्यूटी हल्का गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति आगामी सरपंचों के होने वाले चुनाव को लेकर रुपयों से मतदाताओं को लुभाने के लिए बोलेरो गाड़ी में भारी तादाद में नोटों से भरा बैग लेकर चौराहे पर खड़ा है.

पढ़ें- न्यू ईयर सेलिब्रेशन: अजमेर, जोधपुर में देर रात तक जश्न में डूबे रहे लोग

वहीं, सूचना पर भोपालगढ़ आसोप की तरफ जाने वाली डामर सड़क पर एक व्यक्ति बोलोरो कैंपर में बैठा दिखाई दिया. चालक सीट पर बैठा व्यक्ति पुलिस जाब्ता और सरकारी गाड़ी को देखकर फाटक खोल कर उतर कर भागने लगा तो पुलिस ने उक्त व्यक्ति को दस्तयाब कर नाम, पता और सुनसान जगह संदिग्ध अवस्था में गाड़ी ले खड़ा होने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और घबराते हुए कहने लगा कि मैं मेरे किसी आदमी के इंतजार में खड़ा हूं. इस व्यक्ति के नाम पता की तस्दीक की गई तो पुखराज पुत्र हीराराम जाति विश्नोई उम्र 30 साल निवासी हिंगोली पुलिस थाना भोपालगढ़ होना पाया गया.

29 लाख 50 हजार रुपए के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सूचना के अनुसार बोलोरो कैंपर में चालक सीट के नीचे एक कपड़े की थैली छुपा कर रखी हुई मिली. जिस पर थानाधिकारी कैसाराम की ओर से ड्राइवर सीट के नीचे छुपाकर के थैले में भरे माल बाबत पुखराज से पूछा गया तो घबराते हुए थैली में नोटों की गड्डियां होना बताया. जिस पर थैली को खोल कर चेक किया तो भारतीय मुद्रा के 2000, 500, 200,100, 50 के नोटों की अलग-अलग गड्डियां बनाकर डाली हुई मिली.

पुखराज को रुपयों के मालिकाना हक के दस्तावेज पेश करने हेतु कहा गया तो अपने पास कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताया. नोटों से भरा बैग बंद होने से कब्जा पुलिस ने ले लिया. रुपयों की गिनती करने पर कुल ₹29 लाख 50 हजार रुपए पुलिस ने धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किया और पुखराज को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- जोधपुरः टीपू सुल्तान सेवा संस्थान की ओर से दो एंबुलेंस का किया गया लोकार्पण

वहीं, कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी केसाराम, महिपाल डूडी, रामूराम, नेनाराम, जबलपुरी की मुख्य भूमिका को देखते हुए जोधपुर जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की ओर से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई.

Intro:खेड़ापा पुलिस ने पंचायतीराज चुनाव के आचार संहिता के तहत एक आरोपी को किया 29 लख 50 हजार के साथ गिरफ्तारBody:खेड़ापा पुलिस ने पंचायती राज चुनाव आचार संहिता के तहत किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार,29 लाख 50 हजार रुपए व बोलोरो गाड़ी गिरफ्तार, पुखराज पुत्र हीराराम विश्नोई को किया गिरफ्तार, खेड़ापा खेड़ापा पुलिस टीम होगी पुरस्कृतConclusion:खेड़ापा पुलिस ने 29 लाख 50 हजार रुपए नगद किए बरामद
पंचायती राज चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई
भोपालगढ़।
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण में पंचायती राज चुनाव 2020 के मध्य नजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्ति पुखराज पुत्र हीराराम जाति विश्नोई निवासी हिंगोली पुलिस थाना भोपालगढ़ को 29 लाख 50 हजार रुपए बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि जिले में पंचायत राज चुनाव 2020 के लिए समस्त थाना अधिकारियों को विशेष अभियान के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण रघुनाथ गर्ग व भोपालगढ़ उप अधीक्षक धर्मेंद्र डूकिया के निर्देशन में खेड़ापा पुलिस थाना के थाना अधिकारी केसाराम जाब्ता द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में कानून व्यवस्था ड्यूटी हल्का गश्त के दौरान मुखबिर इतला मिली कि एक व्यक्ति आगामी सरपंचों के होने वाले चुनाव को लेकर रुपयों से मतदाताओं को लुभाने के लिए बोलेरो गाड़ी में भारी तादाद में नोटों की गडियो से भरा बैग लेकर रात्रि चौराहे पर खड़ा है ।मुखबिर की इतना पर भोपालगढ़ आसोप की तरफ जाने वाली डामर सड़क पर एक व्यक्ति बोलोरो कैंपर में बैठा दिखाई दिया। चालक सीट पर बैठा व्यक्ति पुलिस जाब्ता व सरकारी गाड़ी को देखकर फाटक खोल कर उतर कर भागने लगा तो पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को दस्तयाब कर नाम पता व सुनसान जगह संदिग्ध अवस्था में गाड़ी ले खड़ा होने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तथा घबराते हुए कहने लगा कि मैं मेरे किसी आदमी के इंतजार में खड़ा हूं ।इस व्यक्ति के नाम पता की तस्दीक की गई तो पुखराज पुत्र हीराराम जाति विश्नोई उम्र 30 साल निवासी हिंगोली पुलिस थाना भोपालगढ़ होना पाया गया। मुखबिर की सूचना अनुसार बोलोरो कैंपर में चालक सीट के नीचे एक कपड़े की थैली छुपा कर रखी हुई मिली ।जिस पर थानाधिकारी कैसाराम द्वारा ड्राइवर सीट के नीचे छुपाकर के थैले में भरे माल बाबत पुखराज से पूछा गया तो घबराते हुए थेली में नोटों की गड्डियां होना बताया। जिस पर थेली को खोल कर चेक किया तो भारतीय मुद्रा के 2000,500,200,100,50 के नोटों की अलग-अलग गडिया बनाकर डाली हुई मिली ।पुखराज को रुपयों के मालिकाना हक के दस्तावेज पेश करने हेतु कहा गया तो अपने पास कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताया। नोटों से भरा बैग बंद होने से कब्जा पुलिस में लिया गया ।रुपयों की गिनती करने पर कुल ₹29 लाख 50 हजार रुपए पुलिस ने धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किया तथा पुखराज पुत्र हीराराम जाती विश्नोई निवासी हिंगोली को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। वहीं कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी केसाराम, महिपाल डूडी ,रामूराम, नेनाराम,जबलपुरी की मुख्य भूमिका को देखते हुए जोधपुर जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.