जोधपुर. शहर में एक बार फिर स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ रहा है. एक सप्ताह के भीतर ही 2 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि दोनों मौत निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई थी. मंगलवार रात शहर के एक निजी अस्पताल में जालोर निवासी शांति देवी की स्वाइन फ्लू के चलते उपचार के दौरान मौत हो गई.
शांति देवी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इससे पहले शनिवार को ही शहर के चांदपोल निवासी एक महिला की भी मौत हो चुकी है. हालांकि इस सीजन की यह दूसरी मौत है. लेकिन अगर पूरे साल की बात करें तो अब तक स्वाइन फ्लू के 811 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 71 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस का विशेष अधिवेशन 1 अक्टूबर को बिरला ऑडिटोरियम में होगा
स्वाइन फ्लू के साथ ही शहर में कांगो फीवर की भी दस्तक हो रखी है. इसको लेकर भी स्वास्थ्य विभाग को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. मौसमी बीमारी के दौर में डेंगू भी विभाग को डरा रहा है. मानसून की अच्छी बारिश के चलते इस बार मलेरिया और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है. इसको लेकर जिला कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने एक संयुक्त टीम का गठन कर रखा है. जो जोधपुर शहर सहित जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर प्रारंभिक बचाव के उपाय लागू करवा रहा है.