फलोदी (जोधपुर). क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से 38.100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा और भारी मात्रा में नशे की 22 हजार टेबलेट बरामद की है.
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने उक्त कार्रवाई करते हुए धारा 8/15,22 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपी से नशे का कारोबार करने वाले बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है.
पढ़ेंः जयपुर: लॉकडाउन केे दौरान शराब माफिया एक्टिव, 5 दिनों में 25 मामले दर्ज, 30 से ज्यादा गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान भी मादक पदार्थ सप्लायर के सक्रिय होने की सूचना पर पुलिस द्वारा धरपकड़ अभियान के निर्देश दिए गए थे.
पढ़ेंः एयरपोर्ट में नौकरी का झांसाः कंप्यूटर संचालक युवती को बंधक बनाकर 3 दिन करता रहा दुष्कर्म
ऐसे में लक्ष्मीनारायण शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी और पारस सोनी वृताधिकारी वृत फलोदी के सुपरविजन में हरिसिंह उपनिरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना बाप मय जाब्ता द्वारा 24 अप्रैल को सरहद खिदरत में मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए मोहनराम को गिरफ्तार किया.