ETV Bharat / state

अटल बिहारी की 99वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान, शेखावत और गहलोत ने लगाई झाड़ू

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सोमवार को जोधपुर के दोनों नगर निगमों की ओर से स्वच्छता अभियान शुरू किया गया. घंटाघर के कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और शहर विधायक अतुल भंसाली शामिल हुए.

Atal Bihari Vajpayee Jayanti celebrated in Jodhpur
घंटाघर और जालोरी गेट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 10:28 PM IST

जोधपुर में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

जोधपुर. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस मौके पर जोधपुर के दोनों नगर निगमों की ओर से विशेष रूप से स्वच्छता अभियान शुरू किया गया. इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए.

नगर निगम उत्तर के अभियान की शुरुआत के लिए घंटाघर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और शहर विधायक अतुल भंसाली शरीक हुए, जिन्होंने झाड़ू लगाकर श्रमदान किया. उनके साथ क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. यह अभियान शहर के हेरिटेज क्षेत्र में आज सोमवार को पूरे दिन चलेगा. अभियान की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सफाई कर्मियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया.

इस दौरान शेखावत ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति में अजातशत्रु थे. उन्होंने देश में अपनी सरकार में सुशासन की परिभाषा दी थी. आज पूरा देश उस परिभाषा का अनुसरण कर रहा है. इससे पहले घंटाघर में प्रातः 7:30 बजे श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई.

इसे भी पढ़ें : प्रदेश में 25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस, यह होगा कार्यक्रम

जालोरी गेट पर भी चला अभियान : नगर निगम दक्षिण की ओर से जालोरी गेट पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया गया. जालोरी गेट पर भी सफाई अभियान चलाया गया. महापौर वनिता सेठ ने जनप्रतिनिधियों सहित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई. इस दौरान निगम के पार्षद भी मौजूद रहे. राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की जोधपुर में हर सभा घंटाघर के इस ऐतिहासिक मैदान में ही हुई थी. उनको भी यह जगह पसंद थी. यहां से वो अपनी बात जनता के बीच रखते थे और पूरा शहर उनको सुनता था.

भीलवाड़ा में जिला स्तरीय आयोजन : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भीलवाड़ा शहर के राजेंद्र मार्ग स्कूल में जिला स्तरीय आयोजन हुआ. इस दौरान भीलवाड़ा से वर्तमान भाजपा सांसद और वाजपेयी सरकार में भी सांसद रहे सुभाष बहेड़िया ने उस दौरान सरकार गिरने के अनुभव भी साझा किए. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई की सरकार अल्पमत में नहीं थी. बहुमत भी नहीं था, लेकिन सबसे ज्यादा सांसद होने के कारण राष्ट्रपति ने अटल बिहारी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था. अटल बिहारी वाजपेई को समर्थन नहीं मिला था तो वो इस्तीफा देकर चले गए.

बारां में सुशासन की शपथ ली : जिले में मिनी सचिवालय सभागार में सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सुशासन की शपथ भी ली. कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में कवियों ने काव्य पाठ भी किया गया. राष्ट्रीय कवि सुरेन्द्र यादवेन्द्र ने वाजपेयी के जीवन, व्यक्तित्व, राजनीतिक यात्रा, समाज सेवा, पत्रकारिता, साहित्य और अन्य क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर विस्तार के साथ प्रकाश डाला.

चित्तौड़गढ़ में कलेक्ट्रेट में सफाई अभियान चलाया : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया गया. जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलवाई गई. साथ ही 31 दिसंबर तक चलने वाले स्वच्छता सप्ताह के तहत परिसर में सफाई अभियान भी चलाया गया.

जोधपुर में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

जोधपुर. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस मौके पर जोधपुर के दोनों नगर निगमों की ओर से विशेष रूप से स्वच्छता अभियान शुरू किया गया. इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए.

नगर निगम उत्तर के अभियान की शुरुआत के लिए घंटाघर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और शहर विधायक अतुल भंसाली शरीक हुए, जिन्होंने झाड़ू लगाकर श्रमदान किया. उनके साथ क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. यह अभियान शहर के हेरिटेज क्षेत्र में आज सोमवार को पूरे दिन चलेगा. अभियान की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सफाई कर्मियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया.

इस दौरान शेखावत ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति में अजातशत्रु थे. उन्होंने देश में अपनी सरकार में सुशासन की परिभाषा दी थी. आज पूरा देश उस परिभाषा का अनुसरण कर रहा है. इससे पहले घंटाघर में प्रातः 7:30 बजे श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई.

इसे भी पढ़ें : प्रदेश में 25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस, यह होगा कार्यक्रम

जालोरी गेट पर भी चला अभियान : नगर निगम दक्षिण की ओर से जालोरी गेट पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया गया. जालोरी गेट पर भी सफाई अभियान चलाया गया. महापौर वनिता सेठ ने जनप्रतिनिधियों सहित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई. इस दौरान निगम के पार्षद भी मौजूद रहे. राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की जोधपुर में हर सभा घंटाघर के इस ऐतिहासिक मैदान में ही हुई थी. उनको भी यह जगह पसंद थी. यहां से वो अपनी बात जनता के बीच रखते थे और पूरा शहर उनको सुनता था.

भीलवाड़ा में जिला स्तरीय आयोजन : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भीलवाड़ा शहर के राजेंद्र मार्ग स्कूल में जिला स्तरीय आयोजन हुआ. इस दौरान भीलवाड़ा से वर्तमान भाजपा सांसद और वाजपेयी सरकार में भी सांसद रहे सुभाष बहेड़िया ने उस दौरान सरकार गिरने के अनुभव भी साझा किए. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई की सरकार अल्पमत में नहीं थी. बहुमत भी नहीं था, लेकिन सबसे ज्यादा सांसद होने के कारण राष्ट्रपति ने अटल बिहारी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था. अटल बिहारी वाजपेई को समर्थन नहीं मिला था तो वो इस्तीफा देकर चले गए.

बारां में सुशासन की शपथ ली : जिले में मिनी सचिवालय सभागार में सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सुशासन की शपथ भी ली. कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में कवियों ने काव्य पाठ भी किया गया. राष्ट्रीय कवि सुरेन्द्र यादवेन्द्र ने वाजपेयी के जीवन, व्यक्तित्व, राजनीतिक यात्रा, समाज सेवा, पत्रकारिता, साहित्य और अन्य क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर विस्तार के साथ प्रकाश डाला.

चित्तौड़गढ़ में कलेक्ट्रेट में सफाई अभियान चलाया : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया गया. जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलवाई गई. साथ ही 31 दिसंबर तक चलने वाले स्वच्छता सप्ताह के तहत परिसर में सफाई अभियान भी चलाया गया.

Last Updated : Dec 25, 2023, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.