जोधपुर. छात्र संघ चुनाव को लेकर जेएनवीयू में नामंकन प्रक्रिया गुरूवार से शुरू हो जाएगी. जहां छात्रसंघ चुनाव की अतिरिक्त चुनाव अधिकारी प्रो. संगीता ने बताया कि गुरुवार को 10:00 बजे से 3:00 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे 3:00 बजे के बाद कमेटी द्वारा सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.
नामांकन पत्रों की जांच के बाद 23 अगस्त को नाम वापसी लेने का दिन है, जो भी प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहता है वह 23 अगस्त तक वापस ले सकता है. वहीं नाम वापसी की प्रकिया के बाद विवि प्रशासन द्वारा अंतिम सूची जारी की जाएगी.
पढ़ें- युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष और एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष के छोटे भाई को एबीवीपी ने दिया अध्यक्ष का टिकट
जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में इस बार करीब 21 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे साथ ही आगामी चुनाव में छात्रसंघ अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर प्रत्याशियों को चुना जाएगा.