जोधपुर. डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में इन वाटर एटीएम पर रेलवे स्टेशन की तर्ज पर मरीजों और परिजनों के लिए 2रु. लीटर ठंडा आरओ का पानी मिल रहा था लेकिन पिछले कई दिनों से इन मशीनों के बंद हो जाने से यह सुविधा बंद हो गई. भीषण गर्मी होने से पहले अस्पताल प्रबंधन ने इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाए. सिर्फ नगर निगम को सूचना देकर अपने काम की इतिश्री कर ली.
अब इसका खामियाजा यहां के मरीज और परिजन उठा रहे हैं. मरीज और उनके साथ आने वाले तीमारदारों को ठंडे पानी के लिए बाहर होटल पर 20रु. में एक लीटर की बोतल खरीदनी पड़ रही है. मरीजों को ठंडे पानी की सुविधा देने के लिए लगाए गए इन वाटर एटीएम के लिए नगर निगम ने बाकायदा टेंडर निकाले थे. लेकिन एक बार संचालन शुरू होने के बाद जब बंद हुआ तो किसी ने इसकी सुध नहीं ली.
अस्पतालों ने भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ कर इस पर ध्यान नहीं दिया और अब जब मरीज के परिजन परेशान होने लगे हैं तो अस्पताल प्रबंधन नगर निगम को पत्र लिखकर उन्हें दुरुस्त करवाने को कह रहा है. इसके अलावा अस्पताल में अन्य जगह पर ठंडे पानी के इंतजाम करने के लिए भामाशाह और दानदाताओं के सहयोग से वाटर कूलर लगाने की कवायद चल रही है.
गौरतलब है कि जोधपुर संभाग मुख्यालय के अस्पतालों में पूरे पश्चिमी राजस्थान से मरीज आते हैं. यही कारण है कि यहां के अस्पताल हर समय भरे रहते हैं ऐसे में तेज गर्मी में उन्हें ठंडा पानी तक नहीं मिलने से होने वाली परेशानी का अनुमान लगाया जा सकता है.