जोधपुर. जिले के चाखू थाना क्षेत्र के नारायणपुरा गांव में ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां किसी ने अपने नवजात बच्चे के शव को सड़क किनारे फेंक दिया. सड़क से निकलने वाले राहगीरों ने देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. साथ ही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार शव गर्भ में पल रही पांच माह की लड़की का है. नवजात के शव के पास से सेफ्टीरोल इंजेक्शन का डब्बा भी मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.