ETV Bharat / state

जोधपुर: बदमाशों ने 80 लाख की अफीम लूटी, तस्करों ने उतारा मौत के घाट, 3 घायल - राजस्थान न्यूज

जोधपुर में 80 लाख की अफीम लूट में 2 तस्करों की हत्या का मामला सामने आया है. दोनों तस्करों ने अन्य तस्करों से अफीम लूट ली थी. जिसके बाद रंजिश में दोनों बदमाशों को मौत के घाट उतार दिया.

2 youth murdered in Jodhpur, Jodhpur news
जोधपुर में 2 तस्करों की हत्या
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 4:35 PM IST

जोधपुर. जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के माल को लेने के मामले में 2 बदमाशों की हत्या कर दी गई. तस्करों के आपसी लड़ाई में तीन लोग घायल हैं, जिनका जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मृतक के परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मथुरादास अस्पताल के मोर्चरी के बाहर बैठे हैं.

मृतक के परिजन और समाज के लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वे लोग शव को नहीं उठाएंगे. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है, जहां हत्या करने वाले कुछ युवक मणिपुर से 20 किलो अफीम लेकर आए थे. जिसकी वर्तमान लागत 80 लाख रुपए बताई जा रही है. मृतक भैराराम डूडी निवासी डांगियावास और महेंद्र बोयल सहित अन्य लोगों ने युवकों से अवैध मादक पदार्थ को लूट लिया था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश हो गई.

जोधपुर में 2 तस्करों की हत्या

यह भी पढ़ें. जोधपुर के डांगियावास में 2 युवकों की हत्या, अलग-अलग जगहों से शव बरामद

बुधवार को डांगियावास थाना क्षेत्र के फिटकासनी में दोनों पक्षों के बीच मीटिंग भी हुई लेकिन मामला नहीं सुलझा. लगभग 15 से 20 लोगों ने अफीम लूटनेवाले 2 युवक सहित 5 लोगों का अपहरण कर लिया. गाड़ी से उन्हें शहर के अलग-अलग क्षेत्रो में ले जाकर मारपीट की. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 3 अन्य लोग घायल हो गए. आरोपियों द्वारा दोनों मृतकों के शव को देर रात 2 बजे AIIMS अस्पताल के सामने और मेडी प्लस अस्पताल के बाहर डालकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें. बीकानेर में पैसों के लेनदेन में युवक की जेसीबी से कुचलकर हत्या

सूचना पर मृतक के परिजन सहित समाज के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को MDM अस्पताल की मोर्चरी के बाहर रखवाया है. साथ ही मृतक के परिजन सहित समाज के लोग भी MDM अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाने की बात कही है. फिलहाल, मौके पर पुलिस के आलाधिकारी मौजूद हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन कर तलाश जारी है.

बताया जा रहा है कि दोनों मृतक बदमाश हैं और उनके खिलाफ पहले भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर मामले दर्ज हैं.

जोधपुर. जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के माल को लेने के मामले में 2 बदमाशों की हत्या कर दी गई. तस्करों के आपसी लड़ाई में तीन लोग घायल हैं, जिनका जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मृतक के परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मथुरादास अस्पताल के मोर्चरी के बाहर बैठे हैं.

मृतक के परिजन और समाज के लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वे लोग शव को नहीं उठाएंगे. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है, जहां हत्या करने वाले कुछ युवक मणिपुर से 20 किलो अफीम लेकर आए थे. जिसकी वर्तमान लागत 80 लाख रुपए बताई जा रही है. मृतक भैराराम डूडी निवासी डांगियावास और महेंद्र बोयल सहित अन्य लोगों ने युवकों से अवैध मादक पदार्थ को लूट लिया था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश हो गई.

जोधपुर में 2 तस्करों की हत्या

यह भी पढ़ें. जोधपुर के डांगियावास में 2 युवकों की हत्या, अलग-अलग जगहों से शव बरामद

बुधवार को डांगियावास थाना क्षेत्र के फिटकासनी में दोनों पक्षों के बीच मीटिंग भी हुई लेकिन मामला नहीं सुलझा. लगभग 15 से 20 लोगों ने अफीम लूटनेवाले 2 युवक सहित 5 लोगों का अपहरण कर लिया. गाड़ी से उन्हें शहर के अलग-अलग क्षेत्रो में ले जाकर मारपीट की. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 3 अन्य लोग घायल हो गए. आरोपियों द्वारा दोनों मृतकों के शव को देर रात 2 बजे AIIMS अस्पताल के सामने और मेडी प्लस अस्पताल के बाहर डालकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें. बीकानेर में पैसों के लेनदेन में युवक की जेसीबी से कुचलकर हत्या

सूचना पर मृतक के परिजन सहित समाज के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को MDM अस्पताल की मोर्चरी के बाहर रखवाया है. साथ ही मृतक के परिजन सहित समाज के लोग भी MDM अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाने की बात कही है. फिलहाल, मौके पर पुलिस के आलाधिकारी मौजूद हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन कर तलाश जारी है.

बताया जा रहा है कि दोनों मृतक बदमाश हैं और उनके खिलाफ पहले भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Nov 12, 2020, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.