ETV Bharat / state

आपसी रंजिश में 5 साल बाद दादा की मौत का बदला लिया पोते ने, 24 घंटे में पुलिस को मिली कामयाबी - नाबालिग को दस्तयाब किया

जोधपुर में आपसी रंजिश के चलते हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोपी और एक नाबालिग को दस्तयाब किया गया है.

murder in old enmity in Jodhpur
दादा की मौत का बदला लिया पोते ने
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2024, 4:22 PM IST

जोधपुर. आपसी रंजिश में खेडी सालवां में गुरुवार शाम को हुई अनिल लेगा की हत्या के बाद पुलिस की टीमों ने पूरी रात मेहनत कर हत्या के मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी है. हत्या के बाद जिस गाड़ी से आरोपी भागे, उसे भी जब्त कर लिया गया है. दस्तयाब आरोपी विष्णु पुत्र जगदीश है. वारदात में प्रयुक्त हथियार अभी बरामद किया जाना है.

डीसीपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि गुरुवार शाम को जब अनिल लेगा अपने साथियों के साथ एक शादी से निकला, तो उस पर हमला हुआ था. कुल चार फायर मौके पर हुए. हथियार की बरामदगी के प्रयास चले रहे हैं. मौके पर चार खाली कारतूस मिले थे. प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि 2018 में विष्णु के दादा थानाराम की हत्या अनिल और उसके साथियों ने की थी. एक साल बाद वह जमानत पर छूट गया था. तबसे रंजिश चल रही थी. गुरुवार को थानाराम के बेटे और पोते भी सभा में थे. बाहर निकले, तो उन्होंने गांव के तिराहे पर अनिल पर हमला किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी.

पढ़ें: आपसी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई घटना

अनिल के भाई ने थानाराम के बेटे जगदीश और भजनलाल, पोते विष्णु और जगदीश अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी है. जिसमें बताया कि गुरुवार शाम को अनिल विश्नोई खेड़ी सालवा गांव में सभा में शामिल होने के लिए आया था. वहां पर विष्णु और सुभाष ने अपनी गाड़ी अनिल की गाड़ी के आगे लगा कर फायरिंग शुरू कर दी थी. विष्णु ने अनिल के नजदीक जाकर कनपटी पर गोली मारी, जिससे वह ढेर हो गया. इस दौरान जगदीश भजनलाल चेनाराम व अन्य फोन पर किसी को चिल्ला कर कह रहे थे कि हमने बदला ले लिया है.

पढ़ें: जोधपुर में शादी समारोह के दौरान आपसी रंजिश में युवक हत्या, 40 साल से थी दुश्मनी

खेतों में भागे, वहीं से पकड़ा: डीसीपी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी विष्णु और एक नाबालिग क्रेटा कार लेकर खेतों की तरफ गांव से होते हुए भागे थे. पुलिस टीम ने इनका पीछा करना शुरू किया. थाना क्षेत्र के खेतों में में ही पुलिस ने इनको दबोचा और उनका वाहन जब्त किया. पुलिस ने 19 साल के विष्णु पुत्र जगदीश को दस्तयाब किया. उसके नाबालिग रिश्तेदार को सरंक्षण में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया की पारिवारिक रंजिश को ध्यान में रखते हुए आरोपी परिवार के आसपास सुरक्षा रखी गई है.

पढ़ें: महेंद्र मीणा हत्या मामले में चार गिरफ्तार, आपसी रंजिश में दी वारदात को अंजाम

अनिल ने लिया अपने दादा का बदला, विष्णु ने अपने का: अनिल ने अपने दादा चतुर राम की हत्या का बदला थाना राम की हत्या वर्ष 2018 में कर लिया था जिसके बाद से थानाराम के परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे ।गुरुवार को मौका मिलते ही थानाराम के पोते विष्णु ने अपने दादा का बदला अनिल को मार कर ले लिया.

जोधपुर. आपसी रंजिश में खेडी सालवां में गुरुवार शाम को हुई अनिल लेगा की हत्या के बाद पुलिस की टीमों ने पूरी रात मेहनत कर हत्या के मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी है. हत्या के बाद जिस गाड़ी से आरोपी भागे, उसे भी जब्त कर लिया गया है. दस्तयाब आरोपी विष्णु पुत्र जगदीश है. वारदात में प्रयुक्त हथियार अभी बरामद किया जाना है.

डीसीपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि गुरुवार शाम को जब अनिल लेगा अपने साथियों के साथ एक शादी से निकला, तो उस पर हमला हुआ था. कुल चार फायर मौके पर हुए. हथियार की बरामदगी के प्रयास चले रहे हैं. मौके पर चार खाली कारतूस मिले थे. प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि 2018 में विष्णु के दादा थानाराम की हत्या अनिल और उसके साथियों ने की थी. एक साल बाद वह जमानत पर छूट गया था. तबसे रंजिश चल रही थी. गुरुवार को थानाराम के बेटे और पोते भी सभा में थे. बाहर निकले, तो उन्होंने गांव के तिराहे पर अनिल पर हमला किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी.

पढ़ें: आपसी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई घटना

अनिल के भाई ने थानाराम के बेटे जगदीश और भजनलाल, पोते विष्णु और जगदीश अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी है. जिसमें बताया कि गुरुवार शाम को अनिल विश्नोई खेड़ी सालवा गांव में सभा में शामिल होने के लिए आया था. वहां पर विष्णु और सुभाष ने अपनी गाड़ी अनिल की गाड़ी के आगे लगा कर फायरिंग शुरू कर दी थी. विष्णु ने अनिल के नजदीक जाकर कनपटी पर गोली मारी, जिससे वह ढेर हो गया. इस दौरान जगदीश भजनलाल चेनाराम व अन्य फोन पर किसी को चिल्ला कर कह रहे थे कि हमने बदला ले लिया है.

पढ़ें: जोधपुर में शादी समारोह के दौरान आपसी रंजिश में युवक हत्या, 40 साल से थी दुश्मनी

खेतों में भागे, वहीं से पकड़ा: डीसीपी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी विष्णु और एक नाबालिग क्रेटा कार लेकर खेतों की तरफ गांव से होते हुए भागे थे. पुलिस टीम ने इनका पीछा करना शुरू किया. थाना क्षेत्र के खेतों में में ही पुलिस ने इनको दबोचा और उनका वाहन जब्त किया. पुलिस ने 19 साल के विष्णु पुत्र जगदीश को दस्तयाब किया. उसके नाबालिग रिश्तेदार को सरंक्षण में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया की पारिवारिक रंजिश को ध्यान में रखते हुए आरोपी परिवार के आसपास सुरक्षा रखी गई है.

पढ़ें: महेंद्र मीणा हत्या मामले में चार गिरफ्तार, आपसी रंजिश में दी वारदात को अंजाम

अनिल ने लिया अपने दादा का बदला, विष्णु ने अपने का: अनिल ने अपने दादा चतुर राम की हत्या का बदला थाना राम की हत्या वर्ष 2018 में कर लिया था जिसके बाद से थानाराम के परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे ।गुरुवार को मौका मिलते ही थानाराम के पोते विष्णु ने अपने दादा का बदला अनिल को मार कर ले लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.