भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए मॉटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, तहसीलदार धनाराम गोदारा, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड ने विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई की.
कस्बे के गोदारा चौक स्थित निजी कॉचिंग संस्थान के प्रांगण में आगामी दिनों में होने वाली राजस्थान पुलिस प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले रहे प्रतिभागियों के आकलन के लिए नवीन पाठ्यक्रम आधारित महा मेगा टेस्ट का आयोजन किया गया. अच्छे नंबर लाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.
यह भी पढ़ें- भोपालगढ़ में ठंड से ठिठुरी जिंदगी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
मॉटिवेशन सेमिनार में भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी सुखराम पिण्डेल ने कहा, कि स्वयं के स्तर पर प्रतिबद्ध होकर तैयारी करें. सुखाराम पिंडेल ने अपने संघर्षों के बारे में बता कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया. नायब तहसीलदार हरेंद्र मुंड ने कहा, कि प्रतियोगिता किसी पर दया नहीं दिखाती है. आप इसके योग्य बनने का प्रयास करें.ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहरलाल मीणा ने कठोर परिश्रम को सफलता की कुंजी बताया.