ETV Bharat / state

जोधपुर: मोस्ट वांटेड बदमाश को लोहावट पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार - प्रोडक्शन वारंट पर बदमाश गिरफ्तार

हथियारों के साथ डांस के वीडियो वायरल कर दहशत फैलाने वाली कुख्यात गैंग 007 के तीन प्रमुख बदमाशों को लोहावट थाना पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लोहावट पहुंची है. ये सभी आरोपी मोस्ट वांटेड हैं और इन पर हत्या, लूट अवैध हथियार रखने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Lohawat news, Lohawat police, Most wanted crook arrested
मोस्ट वांटेड बदमाश को लोहावट पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 9:00 AM IST

लोहावट (जोधपुर). हथियारों के साथ डांस के वीडियो वायरल कर जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में दहशत फैलाने वाली कुख्यात गैंग 007 के तीन प्रमुख बदमाश श्याम पूनिया, श्रीराम मांजू और श्रवण विश्नोई को लोहावट थाना पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लोहावट लेकर पहुंची है. पुलिस अधिक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि जोधपुर और बीकानेर रेंज में दहशत फैलान का प्रयाय कर रही कुख्यात गैंग 007 के खात्मे के लिए जोधपुर ग्रामीण की स्पेशल टीम द्वारा जनवरी 2020 में इन इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए महाराष्ट्र के कोल्हापुर में घेराबंदी की गई थी.

इस दौरान करीब 200 किलोमीटर पीछा करने के बाद महारास्ट्र की क्राईम ब्रांच के साथ हुई मुठभेड़ में श्याम पूनिया और श्रवण विश्नोई को गोली लगने के दौरान घायल हो गए थे. तब से तीनों इनामी गैंगस्टर कोल्हापुर की जेल बंद थे. पूर्व में लोहावट के मोरिया गांव में हथियारों से लैस होकर शराब के ठेके पर हमला करने और सेल्समैन को जान से मारने की नियत से उस पर फायरिंग की और शराब ठेके को लूट कर उसमे आग लगा दी थी. इस प्रकरण में वांछित होने के चलते लोहावट थानाधिकारी इमरान खान द्वारा श्याम पूनिया, श्रवण विश्नोई और श्रीराम मांजू को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. इसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- झुंझुनू: किसानों के साथ करोड़ों की ठगी कर व्यापारिक फर्म फरार, मामला दर्ज

एसपी ने बताया की श्याम पूनिया राज्य के टॉप 6 वांटेड में शामिल है. उस पर तीस हजार रुपए का इनाम था. इसके खिलाफ लूट, हत्या, अवैध हथियार सहित करीब 16 मामले दर्ज हैं. वहीं उसके साथी श्रीराम मांजू भी जोधपुर रेंज टॉप 10 बदमाशों में शामिल है. इस पर भी दस हजार रुपए का इनाम था और इसके खिलाफ भी लूट, हत्या, अपहरण सहित कुल 23 मामले दर्ज हैं. वही इस गैंग के अन्य साथी और हार्डकोर अपराधी मनीष सेखाणी, हनुमान उर्फ लादेन सहित अन्य साथियों को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

लोहावट (जोधपुर). हथियारों के साथ डांस के वीडियो वायरल कर जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में दहशत फैलाने वाली कुख्यात गैंग 007 के तीन प्रमुख बदमाश श्याम पूनिया, श्रीराम मांजू और श्रवण विश्नोई को लोहावट थाना पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लोहावट लेकर पहुंची है. पुलिस अधिक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि जोधपुर और बीकानेर रेंज में दहशत फैलान का प्रयाय कर रही कुख्यात गैंग 007 के खात्मे के लिए जोधपुर ग्रामीण की स्पेशल टीम द्वारा जनवरी 2020 में इन इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए महाराष्ट्र के कोल्हापुर में घेराबंदी की गई थी.

इस दौरान करीब 200 किलोमीटर पीछा करने के बाद महारास्ट्र की क्राईम ब्रांच के साथ हुई मुठभेड़ में श्याम पूनिया और श्रवण विश्नोई को गोली लगने के दौरान घायल हो गए थे. तब से तीनों इनामी गैंगस्टर कोल्हापुर की जेल बंद थे. पूर्व में लोहावट के मोरिया गांव में हथियारों से लैस होकर शराब के ठेके पर हमला करने और सेल्समैन को जान से मारने की नियत से उस पर फायरिंग की और शराब ठेके को लूट कर उसमे आग लगा दी थी. इस प्रकरण में वांछित होने के चलते लोहावट थानाधिकारी इमरान खान द्वारा श्याम पूनिया, श्रवण विश्नोई और श्रीराम मांजू को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. इसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- झुंझुनू: किसानों के साथ करोड़ों की ठगी कर व्यापारिक फर्म फरार, मामला दर्ज

एसपी ने बताया की श्याम पूनिया राज्य के टॉप 6 वांटेड में शामिल है. उस पर तीस हजार रुपए का इनाम था. इसके खिलाफ लूट, हत्या, अवैध हथियार सहित करीब 16 मामले दर्ज हैं. वहीं उसके साथी श्रीराम मांजू भी जोधपुर रेंज टॉप 10 बदमाशों में शामिल है. इस पर भी दस हजार रुपए का इनाम था और इसके खिलाफ भी लूट, हत्या, अपहरण सहित कुल 23 मामले दर्ज हैं. वही इस गैंग के अन्य साथी और हार्डकोर अपराधी मनीष सेखाणी, हनुमान उर्फ लादेन सहित अन्य साथियों को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.