जोधपुर. शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने रात को 57 नई कोरोना पॉजिटिव रोगियों की सूची जारी की है. जिसके बाद जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच गई है. अब तक शहर में कुल 3005 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.
वहीं रविवार को शहर के नई सड़क निवासी एक रोगी की एम्स में उपचार के दौरान मौत भी हो गई है. जिसके साथ मौतों की संख्या 58 हो गई है. बता दें की अब तक कुल 2510 रोगी उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. और वर्तमान में 438 एक्टिव केस जोधपुर में मौजूद हैं. इनमें 193 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. जबकि 119 रोगी जोधपुर एम्स में भर्ती हैं.
वहीं 48 रोगियों को कोविड-19 बोरानाडा में रखा गया है. इसी के साथ रविवार को कुल 31 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है.बता दें की जोधपुर शहर में कोरोना का पहला मामला 22 मार्च को आया था. जिसके बाद लॉकडाउन के पहले चरण में कुल 96 पॉजिटिव मामले सामने आए थे.
जबकि दूसरे चरण में 537, तीसरे चरण में 395 और चौथे चरण में 494 रोगी सामने आए थे. यानी लॉकडाउन में कुल 1522 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. लेकिन 1 जून से प्रारंभ हुए अनलॉक के बाद से अब तक रोगियों की संख्या बढ़कर 3005 पहुंच गई है.
जोधपुर में कोरोना के कारण लगाया गए लॉकडाउन के तहत 31 मई तक कुल 19 लोगों की मौत हुई थी. लेकिन 1 जून से 5 जुलाई तक 35 दिनों में 41 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. और यह संख्या लगातार बढ़ रही है.