ETV Bharat / state

संगठन मंत्री की फटकार के बाद MLA सूर्यकांता के बदले सुर, बोलीं कोटा के मुकाबले जोधपुर काफी पीछे - Soorsagar MLA suryakanta vya condemns CM gehlot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करके सुर्खियों में आयी सूरसागर से भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास के संगठन ने सके पेंच तो उनके सुर बदल गए. अब व्यास कह रही है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने कार्यकाल में जोधपुर का उतना विकास नहीं जितना हो सकता था.

MLA thanks giving banner for praising CM ashok Gehlot
सूरसागर से भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास ने सीएम की प्रशंसा के लगाए पोस्टर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2023, 10:08 AM IST

Updated : Sep 15, 2023, 3:38 PM IST

संगठन मंत्री की फटकार के MLA सूर्यकांता के बदले सुर

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करने वाली सूरसागर से भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास को संगठन की फटकार लगी तो उनके सुर बदल गए. अब व्यास कहने लगी है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने कार्यकाल में तो कुछ काम नहीं करवाया. अधूरे काम ही पूरे करवाए हैं. जबकि जोधपुर सीएम का क्षेत्र है उनको काम करवाने चाहिए थे, व्यास ने यह भी कहा कि कोटा के मुकाबले तो जोधपुर में कुछ नहीं हुआ. उनकी योजनाएं भी कांग्रेस को लाभ नही दिला पाएंगी. इस बार भाजपा की ही सरकार बनेगी. दरअसल सूर्यकांता व्यास ने बीते सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से उनके पुष्करणा समाज के मंदिर निर्माण करने के लिए चार करोड रुपए की राशि स्वीकृत की थी. जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत की राजा महाराजाओं की तुलना करते हुए प्रशंसा की थी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इसको लेकर भाजपा संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने व्यास को फोन कर नाराजगी जताई, साथ ही कहा कि हमारी सरकार आने और ज्यादा काम हो जाएंगे. ऐसे तारीफ करना ठीक नहीं है. इसके बाद विधायक ने अपना रुख बदल लिया. जबकि सीएम के आभार के पोस्टर भी लगवाए थे.

वसुंधरा खेमे से आती है, बयानों में राजे से किनारा : सूर्यकांता व्यास वसुंधरा राजे की खास मानी जाती है. लेकिन अब वह खुलकर कुछ नहीं कह पाती है. जब उनसे पूछा गया कि परिवर्तन यात्रा पहले राजे के नेतृत्व में निकलती थी. इस बार वो रेस्पॉन्स नहीं तो व्यास ने कहा कि पार्टी ने इस बार अलग अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी है, जहां जिसकी जरूरत है उनको बुला रहे हैं. सूर्यकांता व्यास पांच बार की विधायक है हालांकि अब तक छह चुनाव लड़ चुकी है.

पढ़ें RAJASTHAN SEAT SCAN : कांग्रेस के गले की फांस बनी सूरसागर सीट, अल्पसंख्यक का टिकट काट कर मुकाबले में आ सकती है पार्टी

टिकिट के लिए दावेदारी क्यों, मौजूदा विधायक हूं : सूर्यकांता व्यास 85 वर्ष की हो चुकी है. दो दिन पहले उन्होंने एक प्रतिभोज के नाम पर बड़ा जमावड़ा किया था. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को बुलाकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया था. इससे यह माना जाने लगा कि सूर्यकांता व्यास मैदान छोड़ने वाली नहीं है. जबकि पार्टी वहां नया चेहरा उतारने की तैयारी में है. जब सूर्यकांता व्यास से पूछा गया कि क्या वह इस बार भी चुनाव लड़ेगी तो उनका कहना था कि पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लडूंगी. दावेदारी पर कहा कि मौजूदा एमएलए हूं दावेदारी किस बात की पहला हक तो मेरा ही है। नए चेहरे उतारने का हक पार्टी को है.

पढ़ें सबसे वयोवृद्ध विधायक का सीएम पर तंज: 'जोधपुर का बच्चा यह नहीं बता सका कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन है'

संगठन मंत्री की फटकार के MLA सूर्यकांता के बदले सुर

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करने वाली सूरसागर से भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास को संगठन की फटकार लगी तो उनके सुर बदल गए. अब व्यास कहने लगी है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने कार्यकाल में तो कुछ काम नहीं करवाया. अधूरे काम ही पूरे करवाए हैं. जबकि जोधपुर सीएम का क्षेत्र है उनको काम करवाने चाहिए थे, व्यास ने यह भी कहा कि कोटा के मुकाबले तो जोधपुर में कुछ नहीं हुआ. उनकी योजनाएं भी कांग्रेस को लाभ नही दिला पाएंगी. इस बार भाजपा की ही सरकार बनेगी. दरअसल सूर्यकांता व्यास ने बीते सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से उनके पुष्करणा समाज के मंदिर निर्माण करने के लिए चार करोड रुपए की राशि स्वीकृत की थी. जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत की राजा महाराजाओं की तुलना करते हुए प्रशंसा की थी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इसको लेकर भाजपा संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने व्यास को फोन कर नाराजगी जताई, साथ ही कहा कि हमारी सरकार आने और ज्यादा काम हो जाएंगे. ऐसे तारीफ करना ठीक नहीं है. इसके बाद विधायक ने अपना रुख बदल लिया. जबकि सीएम के आभार के पोस्टर भी लगवाए थे.

वसुंधरा खेमे से आती है, बयानों में राजे से किनारा : सूर्यकांता व्यास वसुंधरा राजे की खास मानी जाती है. लेकिन अब वह खुलकर कुछ नहीं कह पाती है. जब उनसे पूछा गया कि परिवर्तन यात्रा पहले राजे के नेतृत्व में निकलती थी. इस बार वो रेस्पॉन्स नहीं तो व्यास ने कहा कि पार्टी ने इस बार अलग अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी है, जहां जिसकी जरूरत है उनको बुला रहे हैं. सूर्यकांता व्यास पांच बार की विधायक है हालांकि अब तक छह चुनाव लड़ चुकी है.

पढ़ें RAJASTHAN SEAT SCAN : कांग्रेस के गले की फांस बनी सूरसागर सीट, अल्पसंख्यक का टिकट काट कर मुकाबले में आ सकती है पार्टी

टिकिट के लिए दावेदारी क्यों, मौजूदा विधायक हूं : सूर्यकांता व्यास 85 वर्ष की हो चुकी है. दो दिन पहले उन्होंने एक प्रतिभोज के नाम पर बड़ा जमावड़ा किया था. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को बुलाकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया था. इससे यह माना जाने लगा कि सूर्यकांता व्यास मैदान छोड़ने वाली नहीं है. जबकि पार्टी वहां नया चेहरा उतारने की तैयारी में है. जब सूर्यकांता व्यास से पूछा गया कि क्या वह इस बार भी चुनाव लड़ेगी तो उनका कहना था कि पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लडूंगी. दावेदारी पर कहा कि मौजूदा एमएलए हूं दावेदारी किस बात की पहला हक तो मेरा ही है। नए चेहरे उतारने का हक पार्टी को है.

पढ़ें सबसे वयोवृद्ध विधायक का सीएम पर तंज: 'जोधपुर का बच्चा यह नहीं बता सका कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन है'

Last Updated : Sep 15, 2023, 3:38 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.