जोधपुर. मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और महेश जोशी के बीच हो रही बयानबाजी को लेकर ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर महेश जोशी पर हमला किया (Divya Maderna targets Mahesh Joshi) है. दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर कहा कि वह अधिकारियों की एसीआर तो नहीं लिखते हैं, लेकिन अनुशासनहीनता की गौरवगाथा जरूर लिख रहे हैं.
दिव्या ने कहा कि एक मंत्री दूसरे मंत्री की बात काट रहा है. कितनी भी असहमति हो, लेकिन मंत्रिमंडल में इस तरह का शिष्टाचार तो कायम रहना चाहिए. दिव्या ने तंज कसा की ऐसे हालात में हम सरकार कैसे रिपीट करेंगे? उल्लेखनीय है कि 25 सितंबर की घटना के दौरान मंत्री महेश जोशी की कार्यशैली को लेकर कांग्रेस पार्टी ने ही उनको अनुशासनहीनता का नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. जिस पर अभी कार्रवाई होना बाकी है.
पढ़ें: Joshi Vs Pratap : महेश जोशी ने गुलामी का ठेका ले रखा है, हम अधिकार बचाना जानते हैं - खाचरियावास
प्रसादी का समर्थन कर साधा निशाना: दिव्या मदेरणा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी निशाना साधते हुए ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के पुलिस को लेकर दिए गए बयान को सपोर्ट किया. परसादी लाल मीणा ने कहा कि पुलिस निक्कमी है और दलाली करती है. इस पर दिव्या ने कहा कि मैं मंत्री जी की बात का पुरजोर समर्थन करती हूं. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा रेप के मामले राजस्थान में दर्ज किए गए हैं. विधानसभा में हम कानून व्यवस्था, पुलिस पर चर्चा नहीं कर पाए. ज्ञात रहे गृह विभाग खुद सीएम अशोक गहलोत के पास है.
मंत्रियों को बयानबाजी बता रही, सरकार में असमंजस की स्थिति: दिव्या मदेरणा ने एक दिन पहले एक साक्षात्कार में कहा था कि प्रदेश की सरकार क्वेश्चन मार्क के साथ चल रही है और असमंजस की स्थिति है. सरकार के मंत्री जिस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं, इससे यह अब साफ होता भी जा रहा है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा आईएएस-आरएएस की एसीआर भरने का अधिकार मांगने के बयान के विरोध में सीएम के खास मंत्री महेश जोशी ने उनकी ही खिलाफत कर कहा कि उनके सारे काम हो रहे हैं. इस खाचरियावास ने पलटवार कर कहा कि मैं अधिकारों की बात कर रहा हूं. उन्हें खुल कर बोलना चाहिए, गुलामी नहीं करनी चाहिए. एसीआर भरने के मामले में दिव्या मदेरणा और संयम लोढ़ा की तरह साथ देना चाहिए.