जोधपुर. जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को गुरो का तालाब के पास घर के बाहर खड़े कुछ लोगों पर बदमाशों ने फायरिंग दी. गनीमत रही कि जिस व्यक्ति पर निशाना लगाया गया, उसे गोली नहीं लगी. लेकिन छर्रा लगने से वह जख्मी हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची प्रताप नगर थाना पुलिस ने जख्मी व्यक्ति को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
बताया गया कि हमले में जख्मी शख्स फिलहाल खतरे से बाहर है. खास बात यह है कि इस घटना में घायल दिलीप जैन ने पहले ही आरोपी के खिलाफ प्रताप नगर थाने में धमकी देने और रंगदारी वसूलने को लेकर मामला दर्ज करवा रखा है. बावजूद इसके बदमाश के हौसले इतने बुलंद हैं, वह घर जाकर फायरिंग कर दी. पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के गुरो का तालाब क्षेत्र निवासी दिलीप जैन पर पंकज चौधरी व उसके साथियों पर फायरिंग करने का आरोप है.
इसे भी पढ़ें - Bhilwara Crime News: युवक को दबंगों ने पीटा, परिजनों ने कलेक्ट्रेट गेट पर लिटाकर किया प्रदर्शन
साथ ही घटना के बाद क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाशी की जा रही है. इस प्रकरण में घायल दिलीप जैन ने बताया कि उनके परिवार ने पिछले दिनों एक जमीन खरीदी थी. जिसके बाद से ही उन्हें धमकियां दी जा रही हैं और उनसे रंगदारी मांगी जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार शाम को जब वो अपने घर के बाहर खड़े थे तो पीछे से एक गाड़ी ने पहले तो हॉर्न बजाया और जैसे ही वो मुड़ते तो पंकज चौधरी ने उन पर गोली चला दी. इस दौरान आरोपी के साथ राज जॉर्डन, सलमान जिलानी समेत अन्य लोग शामिल थे. दिलीप ने बताया कि रंगदारी और धमकियों को लेकर वो पहले ही आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा चुके हैं.