जोधपुर. राज्य के आयुर्वेद एवं जोधपुर के प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि भाजपा जनाक्रोश यात्रा निकालने जा रही है, लेकिन उनके नेताओं में ही आक्रोश नहीं (Subhash Garg targets Jan aakrosh Yatra of BJP) है. जनता उनके साथ नहीं है. आक्रोश किसी सरकार के खिलाफ होता, तो जनता उनके साथ होती, सड़कों पर उतरती. लेकिन ऐसा नहीं है. सरकार के खिलाफ कोई एंटी इंकेबेसी नहीं है, व्यक्तिगत हो सकती है.
शुक्रवार को जोधपुर में भारत जोड़ो यात्रा के तहत तैयारियों का जायजा लेने आए प्रभारी मंत्री डॉ गर्ग ने प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिस यात्रा को शुरू करने आए, उसके हालात सबने देखे हैं. जनता उनके साथ नहीं है. भाजपा अंर्तकलह से जूझ रही है. डॉ गर्ग ने कहा कि वहीं भारत जोड़ो यात्रा अब देश की यात्रा बन गई है. यह सिर्फ कांग्रेस की यात्रा नहीं है. इसमें आमजन व कई संगठन जुड़ रहे हैं. क्योंकि राहुल गांधी उनसे जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं. बैठक में शहर विधायक मनीषा पंवार, जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, सलीम खान, महापौर कुंति देवडा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी, पूर्व सचिव अनिल टाटिया सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
पढ़ें: बीजेपी की जन आक्रोश सभा में कुर्सियां खाली, कहीं गुटबाजी तो कारण नहीं...तैयार हो रही फीडबैक रिपोर्ट
जोधपुर से जाएंगे 10 हजार कार्यकर्ता: प्रभारी मंत्री ने बताया कि आज तीन विधानसभा क्षेत्रों की बैठक हुई. कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. जोधपुर को अलवर के मालाखेड़ा में होने वाली आमसभा का पाइंट आवंटित किया गया है. यहां से 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता जाएंगे. इसके अलावा राज्य यात्री के रूप में भी यहां से बड़ी संख्या में लोगों का चयन किया गया है. जो यात्रा के दौरान पूरे समय राहुल गांधी के काफिले के साथ चलेंगे.
पढ़ें: धौलपुर में निकाली गई भाजपा की जन आक्रोश यात्रा...लेकिन वसुंधरा समर्थक रहे नदारद
कम मतदान से फर्क तो पड़ेगा: गुजरात चुनाव पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कम मतदान ने बता दिया कि जनता वहां की सरकार से खफा है. इसका असर जरूर पड़ेगा. भारत जोड़ो यात्रा का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. वहां ऐसी भी पार्टी है, जो सिर्फ वोट काटने का काम कर रही है. भाजपा के पास वहां कुछ नहीं बचा, तो आखिरकार उन्हें वापस 2002 पर ही आना पड़ा. कुल मिलाकर ध्रुवीकरण करने से अमित शाह व पीएम दोनों बाज नहीं आ रहे हैं.