लूणी (जोधपुर). पंचायत समिति लूणी के ग्राम पंचायत बोरानाड़ा के बासनी सिलावटा में पिछले 7 वर्षों से बंद मनरेगा का कार्य शुक्रवार को पुनः प्रारंभ किया गया. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई का आभार जताया. वहीं गांव में खुशी की लहर छा गई. मनरेगा का कार्य शुरू होने के बाद ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता और समाजसेवी विक्रम सिंह विश्नोई का फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा का कार्य शुरू होने के बाद महिलाओं के चेहरे पर रौनक लौटी.
महिलाओं का कहना है कि पिछले कई वर्षों बाद आज फिर से मनरेगा का कार्य शुरू किया गया है. वहीं मजदूरी के लिए दूरदराज भटकना पड़ता था. अब मनरेगा का काम शुरू होने से रोजगार मिलेगा. वहीं दूरदराज भी भटकना नहीं पड़ेगा. इसको लेकर लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई का आभार जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि जोधपुर शहर के नजदीक होने के बावजूद भी मुख्य समस्या सिवरेज और पानी की है. मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- अजमेर: घर में घुसकर युवती का अपहरण, पिता की बेहरमी से की पिटाई
साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि 20 हजार से अधिक आबादी होने के बाद भी मकानों में रह रहे लोगों के पट्टे भी नहीं बनवाएं गए हैं, जिसे ग्रामीणों ने विश्नोई को अवगत करवाया. वहीं विश्नोई ने जल्द ही इस समस्याओं का समाधान करने की बात कही. इस मनरेगा कार्यक्रम के दौरान काम करने वाली महिलाओं को कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए मास्क वितरित किए गए. साथ ही सरकार की गाइडलाइन की पालना करने को लेकर भी निर्देश दिए. इसी दौरान बड़ी संख्या में सरपंच वार्ड पंच सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे.