जोधपुर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार नालसा दस योजनाओं में शामिल मानसिक रूप से बीमार और विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना, 2015 के तहत शिविर का आयोजन हुआ. इसका आयोजन जोधपुर महानगर के अंतर्गत किया गया है.
यहां भी पढ़ें: अब शिक्षा विभाग में तबादले, बड़ी संख्या में शिक्षा अधिकारी और व्याख्याता इधर-उधर
बता दें, प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता कामिनी चौहान की ओर से वेबेक्स के माध्यम से मानसिक रोग के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि मानसिक बीमारी का इलाज संभव है. मानसिक व्यक्ति के साथ आप सामान्य और प्रेमपूर्वक व्यवहार करें. रोगी की उचित देखभाल करने से वह ठीक हो जाता है. मानसिकरूप से विक्षप्त व्यक्ति सभी मानवीय अधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता के हकदार है.