जोधपुर. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को जोधपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह जोधपुर संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी उपस्थित रहेंगे. जोधपुर में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय बैठक की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जोधपुर शहर एवं देहात जिला के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बैठक में कार्यकर्ताओं को बताया गया कि मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा संभाग के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे और उनसे फीडबैक लिया जाएगा. इस दौरान संगठन को मजबूत करने को लेकर भी चर्चा की जाएगी. बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं. गांधी मैदान में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सोमवार शाम को पुलिस कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारियों ने भी दौरा किया. मुख्यमंत्री और सभी नेता मंगलवार शाम को वापस जयपुर जाएंगे.
पढ़ें. कांग्रेस का संभाग स्तरीय सम्मेलन कल से, सीएम गहलोत और रंधावा समेत कई प्रमुख आएंगे बीकानेर
संकल्प सत्याग्रह के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान : प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने सभी पार्टी के अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार के विरुद्ध होने वाले आंदोलन व अन्य गतिविधियों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपली की है. इन गतिविधियों को संकल्प सत्याग्रह का नाम दिया गया है. इसके तहत पूरे राजस्थान के संभाग मुख्यालय पर प्रदेश प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष सहित प्रमुख नेता पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में मंगलवार को बीकानेर और जोधपुर संभाग मुख्यालय में बैठक का आयोजन होगा.