ETV Bharat / state

Marwar Festival 2023 : अनीषा राठौड़ और सम्राट बने मिस व श्री मारवाड़, फेस्टिवल में बीएसएफ के थार वॉरियर शो को देख रोमांचित हुए लोग - मारवाड़ महोत्सव का आयोजन

जोधपुर में शुक्रवार को मारवाड़ महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें अनीषा राठौड़ को मिस मारवाड़ चुना गया. वहीं, फेस्टिवल में बीएसएफ के थार वॉरियर शो को देखकर लोग रोमांचित हुए.

Marwar Festival 2023
Marwar Festival 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2023, 10:54 PM IST

जोधपुर. जोधपुर में शुक्रवार को धूमधाम से मारवाड़ महोत्सव मनाया गया. इस बार चुनाव आचार संहिता के कारण दो दिवसीय समारोह को एक दिन में संपन्न किया गया, क्योंकि सरकारी अमला चुनाव की तैयारियों में लगा है. वहीं, शुक्रवार को सुबह से लेकर रात तक विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन हुए. इसी कड़ी में शाम को अशोक उद्यान के ओपन थिएटर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जहां राजस्थानी नृत्य के साथ-साथ मांगणियार कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी. इसमें आफताब हुसैन बैंड की स्टेज परफॉर्मेंस खास तौर पर लोगों के आकर्षण का केंद्र रही.

इस दौरान अनीषा राठौड़ को मिस मारवाड़ और सम्राट लौहार को मारवाड़ श्री के खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा अन्य कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन की ओर से उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित मारवाड़ महोत्सव में बीएसएफ के थार वॉरियर शो, यशस्वी बैंड की स्टेज प्रस्तुति, पतंगबाजी और पतंग प्रदर्शनी के अलावा मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ.

इसे भी पढ़ें - Marwar festival in Jodhpur: दो दिवसीय उत्सव की शुरुआत, ये रहा खास....

इसे भी पढ़ें - जोधपुर में मारवाड़ उत्सव की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भरा लोगों में उत्साह...देखें तस्वीरें

ये रहे विजेता : उम्मेद स्टेडियम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें मटका दौड़ प्रतियोगिता में शारदा विश्नोई प्रथम, बोरा दौड़ में फरहान असलम प्रथम, चम्मच दौड़ में रीया विश्नोई प्रथम, साफा बांध प्रतियोगिता में अरशद अली प्रथम, मूंछ प्रतियोगिता में महेश व्यास पहले स्थान पर रहे. इस दौरान अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया.

जोधपुर. जोधपुर में शुक्रवार को धूमधाम से मारवाड़ महोत्सव मनाया गया. इस बार चुनाव आचार संहिता के कारण दो दिवसीय समारोह को एक दिन में संपन्न किया गया, क्योंकि सरकारी अमला चुनाव की तैयारियों में लगा है. वहीं, शुक्रवार को सुबह से लेकर रात तक विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन हुए. इसी कड़ी में शाम को अशोक उद्यान के ओपन थिएटर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जहां राजस्थानी नृत्य के साथ-साथ मांगणियार कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी. इसमें आफताब हुसैन बैंड की स्टेज परफॉर्मेंस खास तौर पर लोगों के आकर्षण का केंद्र रही.

इस दौरान अनीषा राठौड़ को मिस मारवाड़ और सम्राट लौहार को मारवाड़ श्री के खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा अन्य कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन की ओर से उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित मारवाड़ महोत्सव में बीएसएफ के थार वॉरियर शो, यशस्वी बैंड की स्टेज प्रस्तुति, पतंगबाजी और पतंग प्रदर्शनी के अलावा मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ.

इसे भी पढ़ें - Marwar festival in Jodhpur: दो दिवसीय उत्सव की शुरुआत, ये रहा खास....

इसे भी पढ़ें - जोधपुर में मारवाड़ उत्सव की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भरा लोगों में उत्साह...देखें तस्वीरें

ये रहे विजेता : उम्मेद स्टेडियम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें मटका दौड़ प्रतियोगिता में शारदा विश्नोई प्रथम, बोरा दौड़ में फरहान असलम प्रथम, चम्मच दौड़ में रीया विश्नोई प्रथम, साफा बांध प्रतियोगिता में अरशद अली प्रथम, मूंछ प्रतियोगिता में महेश व्यास पहले स्थान पर रहे. इस दौरान अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.