ETV Bharat / state

जोधपुर जिले के शेरगढ़ तहसील के भूंगरा गांव में शहीद परिवार ने लगाई भामाशाह प्रेम सिंह बाजौर की प्रतिमा - सैनिक कल्याण बोर्ड

जोधपुर के बालेसर में वीर शहीद वेलफेयर समिति राजस्थान और शहीद परिवारों ने मिलकर राजस्थान के सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और भामाशाह प्रेम सिंह बाजौर की प्रतिमा लगवाई है. इस प्रतिमा का अनावरण स्वंय भामाशाह प्रेम सिंह बाजोर, तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी और शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबुसिंह राठौड़ ने किया.

जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें, Sainik Welfare Board
गांव में शहीद परिवार ने लगाई भामाशाह प्रेम सिंह बाजौर की प्रतिमा
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 4:57 PM IST

बालेसर (जोधपुर). शहीदों की याद में अक्सर प्रतिमाएं लगती हैं. लेकिन जोधपुर जिले के शेरगढ़ तहसील के भूंगरा गांव में मेगा हाइवे के निकट वीर शहीद वेलफेयर समिति राजस्थान और शहीद परिवारों ने मिलकर राजस्थान के सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और भामाशाह प्रेम सिंह बाजौर की प्रतिमा लगवाई है. इस प्रतिमा का अनावरण स्वंय भामाशाह प्रेम सिंह बाजोर, तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी और शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबुसिंह राठौड़ ने किया.

राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर शहीद सम्मान यात्रा के तहत पिछले 18 माह में लगभग एक लाख किमी. की यात्रा कर 1600 शहीद परिवारों से मिलकर उनके हालचाल पूछे और उनकी हरसंभव मदद की और 1170 शहीदों की प्रतिमा और स्मारक बनवाएं. जिनकी लागत 28 करोड़ के लगभग आई और वो राशि खुद की निजी आय से व्यय की.

इसी कारण इनके सम्मान में वीर शहीद वेलफेयर समिति और शहीद परिवारों ने मिलकर इनकी जीती जागती प्रतिमा बनवाई. शेरगढ़ के भूंगरा गांव में शहीद हमीर सिंह की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया. साथ ही शहीद प्रतिमा के पास ही प्रेम सिंह बाजौर की प्रतिमा लगाई गई. जिसका स्वंय प्रेम सिंह बाजौर ने अनावरण किया. उक्त प्रतिमा हमीर सिंह शहीद हमीर सिंह के परिवार ने बनाई.

शहीद परिवार ने बनाई प्रतिमा

शहीद वेलफेयर संस्था के पर्वत सिंह ने बताया कि उनके पिता हमीर सिंह पंवार शहीद हो गए थे. उनको शहीद का दर्जा मिलने के बाद प्रतिमा लगाने के लिए उन्होंने खूब चक्कर लगाए. इसके बाद उनके परिवार के लोगों ने सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व मंत्री प्रेम सिंह बाजौर से मिले. बाजौर ने दूसरे दिन ही मूर्ति का काम शुरू करा दिया. बाजौर ने शेरगढ़ में कई शहीदों की मूर्तियां लगवाई है .जिनका अनावरण चल रहा है. इसी खुशी मैं वीर शहीद वेलफेयर संस्था ने बाजौर की प्रतिमा का भी अनावरण किया.

पढ़ें- नाकाबंदी तोड़ बदमाशों ने की जोधपुर पुलिस पर फायरिंग, एक जवान के पैर में लगी गोली

शहीद विरांगना की भावुक अपील पर हुए तैयार

शहीद परिवार की ओर से भामाशाह प्रेम सिंह बाजौर की प्रतिमा लगाने की बात सुनकर पहले तो बाजौर ने मना कर दिया था. लेकिन शहीद हमीर सिंह की विरांगना की भावुक अपील पर कहा आप चाहो तो लगा सकते हैं. लेकिन में ऐसा नही चाहता.

बालेसर (जोधपुर). शहीदों की याद में अक्सर प्रतिमाएं लगती हैं. लेकिन जोधपुर जिले के शेरगढ़ तहसील के भूंगरा गांव में मेगा हाइवे के निकट वीर शहीद वेलफेयर समिति राजस्थान और शहीद परिवारों ने मिलकर राजस्थान के सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और भामाशाह प्रेम सिंह बाजौर की प्रतिमा लगवाई है. इस प्रतिमा का अनावरण स्वंय भामाशाह प्रेम सिंह बाजोर, तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी और शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबुसिंह राठौड़ ने किया.

राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर शहीद सम्मान यात्रा के तहत पिछले 18 माह में लगभग एक लाख किमी. की यात्रा कर 1600 शहीद परिवारों से मिलकर उनके हालचाल पूछे और उनकी हरसंभव मदद की और 1170 शहीदों की प्रतिमा और स्मारक बनवाएं. जिनकी लागत 28 करोड़ के लगभग आई और वो राशि खुद की निजी आय से व्यय की.

इसी कारण इनके सम्मान में वीर शहीद वेलफेयर समिति और शहीद परिवारों ने मिलकर इनकी जीती जागती प्रतिमा बनवाई. शेरगढ़ के भूंगरा गांव में शहीद हमीर सिंह की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया. साथ ही शहीद प्रतिमा के पास ही प्रेम सिंह बाजौर की प्रतिमा लगाई गई. जिसका स्वंय प्रेम सिंह बाजौर ने अनावरण किया. उक्त प्रतिमा हमीर सिंह शहीद हमीर सिंह के परिवार ने बनाई.

शहीद परिवार ने बनाई प्रतिमा

शहीद वेलफेयर संस्था के पर्वत सिंह ने बताया कि उनके पिता हमीर सिंह पंवार शहीद हो गए थे. उनको शहीद का दर्जा मिलने के बाद प्रतिमा लगाने के लिए उन्होंने खूब चक्कर लगाए. इसके बाद उनके परिवार के लोगों ने सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व मंत्री प्रेम सिंह बाजौर से मिले. बाजौर ने दूसरे दिन ही मूर्ति का काम शुरू करा दिया. बाजौर ने शेरगढ़ में कई शहीदों की मूर्तियां लगवाई है .जिनका अनावरण चल रहा है. इसी खुशी मैं वीर शहीद वेलफेयर संस्था ने बाजौर की प्रतिमा का भी अनावरण किया.

पढ़ें- नाकाबंदी तोड़ बदमाशों ने की जोधपुर पुलिस पर फायरिंग, एक जवान के पैर में लगी गोली

शहीद विरांगना की भावुक अपील पर हुए तैयार

शहीद परिवार की ओर से भामाशाह प्रेम सिंह बाजौर की प्रतिमा लगाने की बात सुनकर पहले तो बाजौर ने मना कर दिया था. लेकिन शहीद हमीर सिंह की विरांगना की भावुक अपील पर कहा आप चाहो तो लगा सकते हैं. लेकिन में ऐसा नही चाहता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.