भोपालगढ़ (जोधपुर). देशव्यापी कोरोना वायरस महामारी को लेकर लॉकडाउन से दैनिक मजदूरी करने वाले प्रभावित लोगों की मदद में भामाशाह और आमजन भी आगे आए है. ऐसे में भोपालगढ़ मार्केटिंग सोसायटी भी पीछे नहीं रहने वाली है.
भोपालगढ़ कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी में स्थित उचित मूल्य दुकान पर उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, मार्केटिंग सोसायटी के चेयरमैन भंवरलाल जलवानिया और मुख्य व्यवस्थापक दीपाली सोनी की ओर से राहत पैकेट वितरण की शुरुआत रविवार से की गई.
उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने मार्केटिंग सोसायटी की इस अनोखी पहल की सराहना करते हुए कहा कि हर राशन विक्रेता को भी आगे आकर गरीब परिवारों की मदद करनी चाहिए. मार्केटिंग सोसायटी के चेयरमैन भंवरलाल जलवानिया ने बताया कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं सोए, हर व्यक्ति को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए व्यवस्था बनाई जा रही हैं.
पढ़ेंः कोरोना वायरस: 24 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 204...
सोसायटी के लेखापाल सुखदेव रलिया ने बताया कि मार्केटिंग सोसायटी 600 परिवारों के उपभोक्ताओं को खाद्य पैकेट उपलब्ध करवाएगी. मार्केटिंग सोसायटी में वितरण की सूचना मिलने पर गांव के उपभोक्ताओं की भी आधे किलोमीटर तक लंबी-लम्बी कतारें लग गई. इस दौरान राशन सामग्री लेने वाले सभी ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया और 1 मीटर की दूरी बनाई रखी.