ETV Bharat / state

पति ने पुलिस में दी शिकायत, कहा-मेरी पत्नी है लुटेरी दुल्हन, लूट चुकी है लाखों रुपए - लुटेरी दुल्हन होने का आरोप लगाया

जोधपुर के मथानिया थाने में न्यायालय के आदेश से एक पति की ओर से अपनी पत्नी पर लुटेरी दुल्हन होने का आरोप लगाया गया है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उससे और उसके परिवार से लाखों रुपए लूट लिए.

Man filed case against his wife of fraud in Jodhpur
पति ने पुलिस में दी शिकायत, कहा-मेरी पत्नी है लुटेरी दुल्हन, लूट चुकी है लाखों रुपए
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2023, 7:39 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 9:03 PM IST

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के मथानिया थाने में एक पति ने अपनी पत्नी पर लुटेरी दुल्हन होने का आरोप लगाया है. जिसने पहले से शादीशुदा होते हुए भी धोखा देकर उससे शादी की और उससे और उसके परिवार से लाखों रुपए लूट चुकी है. इसको लेकर पति ने पहले पुलिस ने शिकायत दी. लेकिन सुनवाई नहीं हुई, तो महानगर मजिस्ट्रेट न्यायालय में परिवाद पेश किया. अब मथानिया थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जांच शुरू की है.

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजूराम ने बताया कि तिंवरी निवासी जगदीश परिहार ने अपने परिवाद में बताया कि उसका विवाह 18 जुलाई, 2021 को इस महिला से हुआ था. विवाह के कुछ समय बाद ही उसकी हरकतें ऐसी थीं जिससे लगने लगा कि वह सिर्फ पैसे लेने के लिए हमारे घर आई है. धीरे-धीरे हरकतें बढ़ गईं. जिसके बाद पता किया तो सामने आया कि उसका विवाह किसी और के साथ भी हो रखा है. बिना विवाह खत्म किए झूठ बोलकर उसके परिजनों ने जगदीश से शादी करवा दी. जगदीश ने पूरे परिवार पर षड्यंत्र कर उसे लूटने के लिए शादी कराने का आरोप लगाया है.

पढ़ें: Looteri Dulhan in Barmer: 3 लाख रुपए लेकर शादी करने वाली दुल्हन निकली 2 बच्चों की मां, हो चुकी है नसबंदी

लूटे 11 लाख: पहले से ही विवाह की जानकारी मिलने के बाद जगदीश के परिजनों ने महिला के पीहर पक्ष से बातचीत की, वे उन्हें धमकाने लगे कि अगर कुछ किया, तो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा देंगे. इस पर जगदीश का परिवार डर गया. इसके बाद जगदीश की पत्नी ने उसके घर के आभूषण और नकदी अपने माता-पिता को देना शुरू कर दिया. जगदीश के घर से जाने से पहले विवाहिता ने डराधमका कर नगद व आभूषण के रूप में 6 लाख 11 हजार रुपए ले लिए. जबकि विवाह आयोजन के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपए ले लिए.

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के मथानिया थाने में एक पति ने अपनी पत्नी पर लुटेरी दुल्हन होने का आरोप लगाया है. जिसने पहले से शादीशुदा होते हुए भी धोखा देकर उससे शादी की और उससे और उसके परिवार से लाखों रुपए लूट चुकी है. इसको लेकर पति ने पहले पुलिस ने शिकायत दी. लेकिन सुनवाई नहीं हुई, तो महानगर मजिस्ट्रेट न्यायालय में परिवाद पेश किया. अब मथानिया थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जांच शुरू की है.

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजूराम ने बताया कि तिंवरी निवासी जगदीश परिहार ने अपने परिवाद में बताया कि उसका विवाह 18 जुलाई, 2021 को इस महिला से हुआ था. विवाह के कुछ समय बाद ही उसकी हरकतें ऐसी थीं जिससे लगने लगा कि वह सिर्फ पैसे लेने के लिए हमारे घर आई है. धीरे-धीरे हरकतें बढ़ गईं. जिसके बाद पता किया तो सामने आया कि उसका विवाह किसी और के साथ भी हो रखा है. बिना विवाह खत्म किए झूठ बोलकर उसके परिजनों ने जगदीश से शादी करवा दी. जगदीश ने पूरे परिवार पर षड्यंत्र कर उसे लूटने के लिए शादी कराने का आरोप लगाया है.

पढ़ें: Looteri Dulhan in Barmer: 3 लाख रुपए लेकर शादी करने वाली दुल्हन निकली 2 बच्चों की मां, हो चुकी है नसबंदी

लूटे 11 लाख: पहले से ही विवाह की जानकारी मिलने के बाद जगदीश के परिजनों ने महिला के पीहर पक्ष से बातचीत की, वे उन्हें धमकाने लगे कि अगर कुछ किया, तो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा देंगे. इस पर जगदीश का परिवार डर गया. इसके बाद जगदीश की पत्नी ने उसके घर के आभूषण और नकदी अपने माता-पिता को देना शुरू कर दिया. जगदीश के घर से जाने से पहले विवाहिता ने डराधमका कर नगद व आभूषण के रूप में 6 लाख 11 हजार रुपए ले लिए. जबकि विवाह आयोजन के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपए ले लिए.

Last Updated : Aug 22, 2023, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.