ETV Bharat / state

बाड़मेर: महंत का नशा मुक्ति अभियान, कहा- नशे की आदत को छोड़, राष्ट्र की उन्नति के लिए भागीदार बने युवा - etv bharat news

वैसे तो वर्तमान परिदृश्य में नशा एक अभिशाप बन चुका है. बावजूद, उसके भी आज के युवा वर्ग सहित अन्य लोग भी दिन-ब-दिन नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. इसी को देखते हुए श्रीमठ कनाना महंत परशुराम गिरी महाराज ने नशा मुक्ति की एक मुहित छेड़ी है. उनका कहना है कि इस कार्य में लोग भरपूर समर्थन कर रहे हैं आप भी सहयोग करें.

barmer news  balotra news  de-addiction campaign  srimath kanana mahant parshuram giri maharaj  intoxication in the corona period  youth addiction news  etv bharat news  international day against drug abuse and illicit trafficking
महंत ने शुरू की नशा मुक्ति अभियान
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:42 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). भारत साधु समाज प्रदेशाध्यक्ष और श्रीमठ कनाना महंत परशुराम गिरी महाराज ने कोरोना संक्रमण काल में एक मुहिम छेड़ी है. ये मुहिम नशा मुक्ति को लेकर है. कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद और लॉकडाउन में नशे के आदि लोगों की स्थिति को देखते हुए महंत ने मुहिम को छेड़ा है.

ईटीवी भारत की टीम ने कनाना पहुंचकर महंत परशुराम गिरी महाराज से बातचीत की. उन्होंने बताया कि नशा नाश की जड़ है. लॉकडाउन के दौरान नशा करने वालों को भोजन करने से ज्यादा नशा करने की चिंता थी. उन्होंने कहा कि आज के माहौल में युवा पीढ़ी नशे की ग्रस्त में आकर पूरी तरह से समाप्ति की ओर जा रहा है. इस कारण इस नशा मुक्ति अभियान की महती आवश्यकता थी.

महंत ने शुरू की नशा मुक्ति अभियान

यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर जमात-ए-इस्लामी हिंद ने निकाली जागरूकता रैली

महंत ने कहा कि इस कारण कनाना मठ की ओर से उन्होंने देशव्यापी नशा मुक्ति की मुहिम का आह्वान किया है, जिसका छोटे बच्चों से लेकर, विधायक, मंत्री, भजन गायक, देश के जवानों के साथ विदेश में बैठे भारतीय भी उसका समर्थन कर रहे हैं. साथ ही समाज में परिवर्तन लाने की बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू और शराब सहित अन्य मादक पदार्थ शरीर के लिए हानिकारक हैं. शरीर के साथ परिवार के लिए भी हानियां उत्पन्न करते हैं. इसके साथ ही ही समाज की भी हानि होती है, जो आगे चलकर राष्ट्र के लिए भी हानिकारक होता है. श्रीमठ कनाना की नशा मुक्ति को लेकर शुरू हुई मुहिम राष्ट्र जागरण के अभियान की शुरुआत की.

यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस : नशीले पदार्थों का सेवन चिंता का विषय

लोगों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया जा रहा है. उन्होंने अपील किया है कि देशव्यापी कोरोना संक्रमण संकट में जंहा कोरोना को लेकर आमजन भयभीत नजर आ रहा है. लोग नशे की लत से दूर रहें. नशा की आदत को छोड़ राष्ट्र की उन्नति के लिए भागीदारी निभाएं. श्रीमठ कनाना से शुरू हुई नशा मुक्ति की मुहिम को लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. लोग नशे की लत को छोड़ने का संकल्प भी लेते नजर आ रहे हैं.

26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (International day against drug abuse and illicit Trafficking) मनाया जाता है. इस दिन को ड्रग्स और तस्करी से संबंधित मामलों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. देश और दुनिया में नशीली दवाओं का सेवन एक चिंता का विषय है, क्योंकि अब यह नशा स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों तक पहुंच चुका है. इसका असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. आए दिन पुलिस की ओर से ड्रग्स माफियों को पकड़ा जा रहा है, फिर भी प्रदेश के युवाओं को नशे से छुटकारा नहीं मिल रहा है.

बालोतरा (बाड़मेर). भारत साधु समाज प्रदेशाध्यक्ष और श्रीमठ कनाना महंत परशुराम गिरी महाराज ने कोरोना संक्रमण काल में एक मुहिम छेड़ी है. ये मुहिम नशा मुक्ति को लेकर है. कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद और लॉकडाउन में नशे के आदि लोगों की स्थिति को देखते हुए महंत ने मुहिम को छेड़ा है.

ईटीवी भारत की टीम ने कनाना पहुंचकर महंत परशुराम गिरी महाराज से बातचीत की. उन्होंने बताया कि नशा नाश की जड़ है. लॉकडाउन के दौरान नशा करने वालों को भोजन करने से ज्यादा नशा करने की चिंता थी. उन्होंने कहा कि आज के माहौल में युवा पीढ़ी नशे की ग्रस्त में आकर पूरी तरह से समाप्ति की ओर जा रहा है. इस कारण इस नशा मुक्ति अभियान की महती आवश्यकता थी.

महंत ने शुरू की नशा मुक्ति अभियान

यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर जमात-ए-इस्लामी हिंद ने निकाली जागरूकता रैली

महंत ने कहा कि इस कारण कनाना मठ की ओर से उन्होंने देशव्यापी नशा मुक्ति की मुहिम का आह्वान किया है, जिसका छोटे बच्चों से लेकर, विधायक, मंत्री, भजन गायक, देश के जवानों के साथ विदेश में बैठे भारतीय भी उसका समर्थन कर रहे हैं. साथ ही समाज में परिवर्तन लाने की बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू और शराब सहित अन्य मादक पदार्थ शरीर के लिए हानिकारक हैं. शरीर के साथ परिवार के लिए भी हानियां उत्पन्न करते हैं. इसके साथ ही ही समाज की भी हानि होती है, जो आगे चलकर राष्ट्र के लिए भी हानिकारक होता है. श्रीमठ कनाना की नशा मुक्ति को लेकर शुरू हुई मुहिम राष्ट्र जागरण के अभियान की शुरुआत की.

यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस : नशीले पदार्थों का सेवन चिंता का विषय

लोगों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया जा रहा है. उन्होंने अपील किया है कि देशव्यापी कोरोना संक्रमण संकट में जंहा कोरोना को लेकर आमजन भयभीत नजर आ रहा है. लोग नशे की लत से दूर रहें. नशा की आदत को छोड़ राष्ट्र की उन्नति के लिए भागीदारी निभाएं. श्रीमठ कनाना से शुरू हुई नशा मुक्ति की मुहिम को लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. लोग नशे की लत को छोड़ने का संकल्प भी लेते नजर आ रहे हैं.

26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (International day against drug abuse and illicit Trafficking) मनाया जाता है. इस दिन को ड्रग्स और तस्करी से संबंधित मामलों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. देश और दुनिया में नशीली दवाओं का सेवन एक चिंता का विषय है, क्योंकि अब यह नशा स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों तक पहुंच चुका है. इसका असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. आए दिन पुलिस की ओर से ड्रग्स माफियों को पकड़ा जा रहा है, फिर भी प्रदेश के युवाओं को नशे से छुटकारा नहीं मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.