ETV Bharat / state

गुलाब सागर में समा गए दो प्रेमी, शिनाख्त के प्रयास जारी - Lover couple suicide

जोधपुर शहर में स्थित गुलाब सागर में दो शव मिले हैं. पहले एक लड़के का शव और बाद में एक लड़की का शव मिला है. फिलहाल, इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, और पुलिस जांच कर रही है.

lover couple  gulab sagar in jodhpur  jodhpur news  गुलाब सागर में समा गए दो प्रेमी  जोधपुर न्यूज  प्रेमी युगल ने की आत्महत्या  Lover couple commits suicide  Lover couple suicide  लव अफेयर
गुलाब सागर में समा गए दो प्रेमी
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 5:33 PM IST

जोधपुर. शहर के प्राचीन जलाशय गुलाब सागर में लगातार दो दिन से शव मिल रहे हैं. गुरुवार को एक किशोर का शव मिला था. वहीं शुक्रवार सुबह किशोरी का शव मिला. पुलिस को अंदेशा है कि इस युगल ने पानी में कूदकर अपनी जान दी है. दोनों की ही अब तक पहचान नहीं हो पाई है.

थाना अधिकारी हरीश चंद्र का बयान...

शवों को शिनाख्त के लिए एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस अब लड़की की गुमशुदगी का पता लगाने के साथ उसकी पहचान में जुटी है. साथ ही किशोर की भी पहचान होने की संभावना बनती दिखेगी. सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया, शुक्रवार सुबह एक 14-15 साल की किशोरी का शव मिला. लड़की शरीर पर काली सलवार और सफेद बूटेदार कुर्ता पहना हुई है. कद भी सामान्य है, शव तीन चार दिन पुराना लग रहा है.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

उन्होंने बताया, गुरुवार को ही एक किशोर का शव मिला था. ऐसे में संदेह है कि दोनों ने साथ ही कूदकर यहां पर जान दी होगी. प्रदेश भर के थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामलों को देखा जा रहा है. गुलाब सागर और इसके आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को भी जांचा जा रहा है. ताकि उनके निकलने के मार्ग का पता लगाने के साथ पहचान की जा सके. दोनों शवों को शिनाख्त के लिए एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है. पहचान के बाद ही आगे की स्थिति साफ हो सकेगी.

जोधपुर. शहर के प्राचीन जलाशय गुलाब सागर में लगातार दो दिन से शव मिल रहे हैं. गुरुवार को एक किशोर का शव मिला था. वहीं शुक्रवार सुबह किशोरी का शव मिला. पुलिस को अंदेशा है कि इस युगल ने पानी में कूदकर अपनी जान दी है. दोनों की ही अब तक पहचान नहीं हो पाई है.

थाना अधिकारी हरीश चंद्र का बयान...

शवों को शिनाख्त के लिए एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस अब लड़की की गुमशुदगी का पता लगाने के साथ उसकी पहचान में जुटी है. साथ ही किशोर की भी पहचान होने की संभावना बनती दिखेगी. सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया, शुक्रवार सुबह एक 14-15 साल की किशोरी का शव मिला. लड़की शरीर पर काली सलवार और सफेद बूटेदार कुर्ता पहना हुई है. कद भी सामान्य है, शव तीन चार दिन पुराना लग रहा है.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

उन्होंने बताया, गुरुवार को ही एक किशोर का शव मिला था. ऐसे में संदेह है कि दोनों ने साथ ही कूदकर यहां पर जान दी होगी. प्रदेश भर के थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामलों को देखा जा रहा है. गुलाब सागर और इसके आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को भी जांचा जा रहा है. ताकि उनके निकलने के मार्ग का पता लगाने के साथ पहचान की जा सके. दोनों शवों को शिनाख्त के लिए एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है. पहचान के बाद ही आगे की स्थिति साफ हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.