जोधपुर. शहर के प्राचीन जलाशय गुलाब सागर में लगातार दो दिन से शव मिल रहे हैं. गुरुवार को एक किशोर का शव मिला था. वहीं शुक्रवार सुबह किशोरी का शव मिला. पुलिस को अंदेशा है कि इस युगल ने पानी में कूदकर अपनी जान दी है. दोनों की ही अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
शवों को शिनाख्त के लिए एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस अब लड़की की गुमशुदगी का पता लगाने के साथ उसकी पहचान में जुटी है. साथ ही किशोर की भी पहचान होने की संभावना बनती दिखेगी. सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया, शुक्रवार सुबह एक 14-15 साल की किशोरी का शव मिला. लड़की शरीर पर काली सलवार और सफेद बूटेदार कुर्ता पहना हुई है. कद भी सामान्य है, शव तीन चार दिन पुराना लग रहा है.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उन्होंने बताया, गुरुवार को ही एक किशोर का शव मिला था. ऐसे में संदेह है कि दोनों ने साथ ही कूदकर यहां पर जान दी होगी. प्रदेश भर के थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामलों को देखा जा रहा है. गुलाब सागर और इसके आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को भी जांचा जा रहा है. ताकि उनके निकलने के मार्ग का पता लगाने के साथ पहचान की जा सके. दोनों शवों को शिनाख्त के लिए एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है. पहचान के बाद ही आगे की स्थिति साफ हो सकेगी.