ETV Bharat / state

जोधपुर के इन इलाकों में टिड्डी दलों ने बढ़ाई किसानों की चिंता, मुआवजे की मांग - jodhpur news

जोधपुर के बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुडियाला, पाबूनगर, चिड़वाई और डेरिया के समस्त राजस्व गांवो में टिड्डी दल ने खेतों में सोमवार की शाम को अपना डेरा डाल दिया. एक साथ में बड़ी संख्या में आई टिड्डी को देखकर किसानों की सांसे अटक गई.

Demand for compensation, Locust party arrived, कृषि विभाग
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 9:28 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:09 PM IST

बालेसर (जोधपुर). बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुडियाला, चिड़वाई और डेरिया के समस्त राजस्व गांवो में बड़ी संख्या में टिड्डी दल ने खेतों में सोमवार की शाम मगंलवार को दिन में अपना डेरा डाल दिया. एक साथ में बड़ी संख्या में आई टिड्डी को देखकर किसानों की सांसे थमने लगी. वे आनन- फानन में अपने खेतों को इनसे बचाने की जतन करने लगे. वहीं कृषि विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कीटनाशक उपलब्धता के बारे में जानकारी दी.

बालेसर क्षेत्र में पहुंचा टिड्डी दल

इस दौरान इन गांवो में टिड्डी दल आने की भनक लगते ही किसान परिवार अपने खेतों में ढोल-थाली, पीपे बजाकर आदि देशी तरीकों से इस टिड्डियों को अपने खेतों से बाहर उड़ाने में जुट गए. सरपंच संघ के अध्यक्ष और खुडियाला सरपंच प्रयाग सिंह भाटी ने बताया कि बड़ी संख्या में आसमान में सोमवार की शाम को टिड्डी दल के गांवों में कृषि सिंचित इलाके में डेरा डालने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. कृषि विभाग और टिड्डी नियंत्रण दल को सूचना दे दी गई है.

वहीं किसान टिड्डियों को उड़ाने के अपने स्तर पर मशक्कत कर रहे हैं. खुडियाला और चिड़वाई पूर्ण रूप से कृषि सिंचित इलाका है. जिससे फसलों में भारी नुकसान हुआ हैं. टिड्डी दल ने काफी क्षेत्रफल में अपना पड़ाव ले लिया है. किसान आग जलाकर, ढोल-थाली और पीपा बजाकर टिड्डी दल को उडाने का प्रयास कर रहे हैं. मगर टिड्डी दल नहीं उड़ रहा है.

पढ़ें- शरीफ खान के परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, प्रशासन के सामने रखी 5 मांगें

सहायक कृषि अधिकारी किशोरसिंह इंदा ने बताया कि टिड्डी दल सोमवार को खुडियाला, चिड़वाई और डेरिया गांवों में पहुंचा. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वी.के. पांडे, उपनिदेशक वी.एस. सोलंकी, कृषि अधिकारी बोदूराम मौके पर पहुंचे. साथ ही उस क्षेत्र में किसानों को जानकारी दी गयी कि टिड्डी मारने का कीटनाशक 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है. वहीं, टिड्डी नियंत्रण दल को सूचना दे दी गई है. मगंलवार को सुबह तक दल पहुंचा. उन्होंने बताया कि इस टिड्डी दल ने विशेष रूप से पकी हुई बाजरे की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. वहीं किसान हीराराम पालीवाल, भाऊराम लीलावत, हुकमीचंद पालीवाल, मोहनराम पालीवाल, रूगाराम परिहार, राजु सहित किसानों ने प्रशासन से मुआजवा दिलवाने की मागं की है.

बालेसर (जोधपुर). बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुडियाला, चिड़वाई और डेरिया के समस्त राजस्व गांवो में बड़ी संख्या में टिड्डी दल ने खेतों में सोमवार की शाम मगंलवार को दिन में अपना डेरा डाल दिया. एक साथ में बड़ी संख्या में आई टिड्डी को देखकर किसानों की सांसे थमने लगी. वे आनन- फानन में अपने खेतों को इनसे बचाने की जतन करने लगे. वहीं कृषि विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कीटनाशक उपलब्धता के बारे में जानकारी दी.

बालेसर क्षेत्र में पहुंचा टिड्डी दल

इस दौरान इन गांवो में टिड्डी दल आने की भनक लगते ही किसान परिवार अपने खेतों में ढोल-थाली, पीपे बजाकर आदि देशी तरीकों से इस टिड्डियों को अपने खेतों से बाहर उड़ाने में जुट गए. सरपंच संघ के अध्यक्ष और खुडियाला सरपंच प्रयाग सिंह भाटी ने बताया कि बड़ी संख्या में आसमान में सोमवार की शाम को टिड्डी दल के गांवों में कृषि सिंचित इलाके में डेरा डालने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. कृषि विभाग और टिड्डी नियंत्रण दल को सूचना दे दी गई है.

वहीं किसान टिड्डियों को उड़ाने के अपने स्तर पर मशक्कत कर रहे हैं. खुडियाला और चिड़वाई पूर्ण रूप से कृषि सिंचित इलाका है. जिससे फसलों में भारी नुकसान हुआ हैं. टिड्डी दल ने काफी क्षेत्रफल में अपना पड़ाव ले लिया है. किसान आग जलाकर, ढोल-थाली और पीपा बजाकर टिड्डी दल को उडाने का प्रयास कर रहे हैं. मगर टिड्डी दल नहीं उड़ रहा है.

पढ़ें- शरीफ खान के परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, प्रशासन के सामने रखी 5 मांगें

सहायक कृषि अधिकारी किशोरसिंह इंदा ने बताया कि टिड्डी दल सोमवार को खुडियाला, चिड़वाई और डेरिया गांवों में पहुंचा. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वी.के. पांडे, उपनिदेशक वी.एस. सोलंकी, कृषि अधिकारी बोदूराम मौके पर पहुंचे. साथ ही उस क्षेत्र में किसानों को जानकारी दी गयी कि टिड्डी मारने का कीटनाशक 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है. वहीं, टिड्डी नियंत्रण दल को सूचना दे दी गई है. मगंलवार को सुबह तक दल पहुंचा. उन्होंने बताया कि इस टिड्डी दल ने विशेष रूप से पकी हुई बाजरे की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. वहीं किसान हीराराम पालीवाल, भाऊराम लीलावत, हुकमीचंद पालीवाल, मोहनराम पालीवाल, रूगाराम परिहार, राजु सहित किसानों ने प्रशासन से मुआजवा दिलवाने की मागं की है.

Intro:बालेसर ( जोधपुर )_जोधपुर जिले के बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम
पंचायत खुडियाला, चिङवाई एंव डेरिया के समस्त राजस्व गांवो में भारी
संख्या में टिड्डी दल ने खेतो मे सोमवार को शाम को अपना डेरा डाल दिया।
एक साथ मे बडी संख्या मे आई टिड्डी को देखकर किसानो की सांसे फुल गयी।
वे आनन फानन मे अपने खेतो को इनसे बचाने की जतन करने लगे। वही कृषि विभाग
के आला अधिकारी मौके पर पहुचें एंव किसानो को 50 प्रतिशत अनुदान पर
कीटनाशक उपलब्धता के बारे में जानकारी दी ।Body:वीओ------ सोमवार को शाम एंव मगंलवार को दिन मे बडी संख्या मे टिड्डी दल आसमान मे
दिखाई दिया। किसानो एंव कृषि विभाग के अधिकारियो ने बताया की खुडियाला,
पाबूनगर, चिङवाई, डेरिया, ग्राम पचंायतों एंव उनके राजस्व गांवो के खेतो
मे पडाव डाल दिया । इन गांवो मे टिड्डी दल आने की भनक लगते ही किसान
परिवार अपने खेतो मे ढोल थाली पीपे बजाकर आदि देशी तरीको से इस टिड्डीयो
को अपने खेतो से बाहर उडाने मे जुट गए। सरपंच संघ के अध्यक्ष एंव
खुडियाला सरपंच प्रयागसिंह भाटी ने बताया की बड़ी संख्या में आसमान में
सोमवार को शाम को टिड्डी दल गांवों मे कृषि सिंचित इलाके में डेरा
डालने से किसानों को काफी नुकसान हुआ हैं। कृषि विभाग एंव टिडडी नियंत्रण
दल को सूचना दे दी गयी हैँ। वही किसान टिड्डीयो को उड़ाने के अपने
स्तर पर मशक्कत कर रहे हैं। खुडियाला एंव चिङवाई पूर्ण रूप से कृषि
सिंचित इलाका है । जिससे फसलों में भारी नुकसान हुआ हैं। टिडडी दल ने
काफी क्षेत्रफल में अपना पड़ाव ले लिया है। किसान आग जलाकर, ढोल-थाली
पीपा बजाकर टिड्डी दल को उडाने का प्रयास कर रहे हैं मगर टिड्डी दल नहीं
उड रहा है।


कृषि विभाग के आला अधिकारी पहुचें मौके पर ----- सहायक कृषि अधिकारी
किशोरसिंह इंदा ने बताया की टिडडी दल सोमवार को खुडियाला, चिङवाई एंव
डेरिया गांवो में पहुंचा। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वी.के.
पांडे,उपनिदेशक वी.एस. सोलंकी,कृषि अधिकारी बोदूराम मौके पर पहुचें। एंव
उस क्षेत्र में किसानो को जानकारी दी गयी की टिडडी मारने का कीटनाशक 50
प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा हैँ। वही टिडडी नियंत्रण दल को फलाेदी
सूचना दे दी गयी है। मगंलवार को सुबह दल पहुचेंगा । उन्होने बताया की इस
टिडडी दल ने विशेष रूप से पक्की हुई बाजरे की फसल को काफी नुकसान
पहुंचाया है। वही किसान हीराराम पालीवाल, भाऊराम लीलावत,हुकमीचंद
पालीवाल,मोहनराम पालीवाल,रूगाराम परिहार, राजु ,सहित किसानों ने प्रशासन
से मुआजवा दिलवाने की मागं की हैं।

बाइट---01 बालेसर प्रधान बाबूसिंह इंदा
बाईट -----02 कन्हैया सेजू खुडियाला किसान
बाईट ---03 भाऊराम लीलावत किसानConclusion:11
Last Updated : Oct 16, 2019, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.