ETV Bharat / state

जोधपुरः ओसियां पंचायत समिति की साधारण सभा की अंतिम बैठक संपन्न - जोधपुर साधारण सभा की अंतिम बैठक

जोधपुर के ओसियां पंचायत समिति की साधारण सभा की अंतिम बैठक हंगामेदार रही. बैठक में एक तरफ क्षेत्रीय विधायक के नहीं आने से सदस्य और सरपंच आपस में उलझे, तो वहीं दूसरी तरफ अधिकांश विभागों के अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे.

rajasthan news, ओसियां साधारण सभा की अंतिम बैठक, जोधपुर साधारण सभा की अंतिम बैठक, ओसियां पंचायत समिति की साधारण सभा, jodhpur news
ओसियां पंचायत समिति की अंतिम बैठक
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 5:26 PM IST

ओसियां (जोधपुर). ओसियां कस्बे के पंचायत समिति सभागार भवन में साधारण सभा कि अंतिम बैठक प्रधान ज्योति जाणी कि अध्यक्षता में समपन्न हुई. विकास अधिकारी कि अनुपस्थित में सचिव ईशराराम चौधरी ने गत बैठक का पठन कर कार्रवाई शरू की. एक तरफ बैठक में सदस्यों और सरपंचों ने अपने क्षेत्र कि समस्याओं को सदन में रखा, तो वहीं दूसरी तरफ बैठक में अधिकांश विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से पंचायत समिति सदस्यों और सरपंचों ने आपत्ति दर्ज करवाई.

ओसियां पंचायत समिति की साधारण सभा की अंतिम बैठक हुई समपन्न

बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कि 11 सड़कों और महानरेगा योजना वर्ष 2020-21 कि वार्षिक योजना का अनुमोदन किया गया. ओसियां सरपंच श्यामलाल ओझा ने मेघवालों कि ढाणियों में 4 वर्ष पूर्व हिमालय मीठे पानी प्रोजेक्ट कि लाईन बिछाने के बावजूद अभी तक पानी कि सप्लाई नहीं होने का मुद्दा ऊठाया, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश तापू ने पिछले एक वर्ष में क्षेत्रीय विधायक के साधारण सभा कि बैठक में एक बार भी भाग नहीं लेने का मुद्दा ऊठाते हुए इसे संकीर्ण मानसिकता कि बात कही.

गौरतलब है कि पंचायत समिति साधारण सभा कि यह अंतिम बैठक थी. इसके मद्देनजर सदन के अध्यक्ष की ओर से सभी विभागों के अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया था, इसके बावजूद भी अधिंकाश विभागों के अधिकारियों ने अध्यक्ष के आदेश को अनदेखा कर अनुपस्थित रहे, जो चिंता का विषय है.

पढ़ेंः जोधपुरः राष्ट्रपति दौरे से पहले पुलिस ने की फाइनल रूट रिहर्सल

बता दें कि ऐसे में यह बैठक केवल हंगामेदार और महज खानापूर्ति के रूप में समपन्न हुई. वहीं सदन के अन्य सदस्यों और सरपंचों ने गांवों में टूटी डामर सड़कों का पेचवर्क करवाने, खराब पड़े नलकूप सही करवाने, अधूरी ग्रेवल सड़कों को पूरा करवाने, पानी, बिजली कि आपूर्ति सुनिश्चित करने का मुद्दा ऊठाया.

इस दौरान बैठक में प्रधान ज्योति जाणी,उप प्रधान राकेश माचरा,उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर, सचिव ईशराराम चौधरी, सहायक अभियंता नरायण मौसलपूरी, डिस्कॉम सहायक अभियंता हनुमानराम चौधरी, पीएचडी सहायक अभियंता सुरेन्द्र पारिक, सार्वजनिक निर्माण विभाग के दीपक कुमार, रेंजर कालूराम जनागल, सामाजिक न्याय सुरक्षा अधिकारी शिकुनराम फिड़ौदा सहित पंचायत समिति सदस्य और सरपंच उपस्थित रहे.

ओसियां (जोधपुर). ओसियां कस्बे के पंचायत समिति सभागार भवन में साधारण सभा कि अंतिम बैठक प्रधान ज्योति जाणी कि अध्यक्षता में समपन्न हुई. विकास अधिकारी कि अनुपस्थित में सचिव ईशराराम चौधरी ने गत बैठक का पठन कर कार्रवाई शरू की. एक तरफ बैठक में सदस्यों और सरपंचों ने अपने क्षेत्र कि समस्याओं को सदन में रखा, तो वहीं दूसरी तरफ बैठक में अधिकांश विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से पंचायत समिति सदस्यों और सरपंचों ने आपत्ति दर्ज करवाई.

ओसियां पंचायत समिति की साधारण सभा की अंतिम बैठक हुई समपन्न

बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कि 11 सड़कों और महानरेगा योजना वर्ष 2020-21 कि वार्षिक योजना का अनुमोदन किया गया. ओसियां सरपंच श्यामलाल ओझा ने मेघवालों कि ढाणियों में 4 वर्ष पूर्व हिमालय मीठे पानी प्रोजेक्ट कि लाईन बिछाने के बावजूद अभी तक पानी कि सप्लाई नहीं होने का मुद्दा ऊठाया, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश तापू ने पिछले एक वर्ष में क्षेत्रीय विधायक के साधारण सभा कि बैठक में एक बार भी भाग नहीं लेने का मुद्दा ऊठाते हुए इसे संकीर्ण मानसिकता कि बात कही.

गौरतलब है कि पंचायत समिति साधारण सभा कि यह अंतिम बैठक थी. इसके मद्देनजर सदन के अध्यक्ष की ओर से सभी विभागों के अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया था, इसके बावजूद भी अधिंकाश विभागों के अधिकारियों ने अध्यक्ष के आदेश को अनदेखा कर अनुपस्थित रहे, जो चिंता का विषय है.

पढ़ेंः जोधपुरः राष्ट्रपति दौरे से पहले पुलिस ने की फाइनल रूट रिहर्सल

बता दें कि ऐसे में यह बैठक केवल हंगामेदार और महज खानापूर्ति के रूप में समपन्न हुई. वहीं सदन के अन्य सदस्यों और सरपंचों ने गांवों में टूटी डामर सड़कों का पेचवर्क करवाने, खराब पड़े नलकूप सही करवाने, अधूरी ग्रेवल सड़कों को पूरा करवाने, पानी, बिजली कि आपूर्ति सुनिश्चित करने का मुद्दा ऊठाया.

इस दौरान बैठक में प्रधान ज्योति जाणी,उप प्रधान राकेश माचरा,उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर, सचिव ईशराराम चौधरी, सहायक अभियंता नरायण मौसलपूरी, डिस्कॉम सहायक अभियंता हनुमानराम चौधरी, पीएचडी सहायक अभियंता सुरेन्द्र पारिक, सार्वजनिक निर्माण विभाग के दीपक कुमार, रेंजर कालूराम जनागल, सामाजिक न्याय सुरक्षा अधिकारी शिकुनराम फिड़ौदा सहित पंचायत समिति सदस्य और सरपंच उपस्थित रहे.

Intro:ईटीवी भारत न्यूज @ ओसियां।
जोधपुर, राजस्थान।

हेडिंग : ओसियां पंचायत समिति कि साधारण सभा कि अंतिम बैठक रही हंगामेदार ,बैठक में एक तरफ क्षेत्रीय विधायक के नहीं आने से सदस्य व सरपंच आपस में उलझे,तो वही दूसरी तरफ अधिकांश विभागों के अधिकारी बैठक में रहे अनुपस्थित।
Body:ओसियां, (जोधपुर) : कस्बे के पंचायत समिति सभागार भवन में साधारण सभा कि अंतिम बैठक प्रधान ज्योति जाणी कि अध्यक्षता में समपन्न हुई।विकास अधिकारी कि अनुपस्थित में सचिव ईशराराम चौधरी ने गत बैठक का पठन कर कार्यवाही शरू की।एक तरफ बैठक में सदस्यों व सरपंचों ने अपने क्षेत्र कि समस्याओं को सदन में रखा, तो वही दूसरी तरफ बैठक में अधिकांश विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से पंचायत समिति सदस्यों एंव सरपंचों ने आपत्ति दर्ज करवाई।बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कि 11 सड़कों एंव महानरेगा योजना वर्ष 2020-21 कि वार्षिक योजना का अनुमोदन किया गया।ओसियां सरपंच श्यामलाल ओझा ने मेघवालों कि ढाणियों में 4 वर्ष पूर्व हिमालय मीठे पानी प्रोजेक्ट कि लाईन बिछाने के बावजूद अभी तक पानी कि सप्लाई नहीं होने के मुद्दा ऊठाया,पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश तापू ने पिछले एक वर्ष में क्षेत्रीय विधायक के साधारण सभा कि बैठक में एक बार भी भाग नहीं लेने का मुद्दा ऊठाते हुये इसे संकीर्ण मानसिकता कि बात कही।वही सदन के अन्य सदस्यों एंव सरपंचों ने गांवों में टूटी डामर सड़कों का पेचवर्क करवाने,खराब पड़े नलकूप सही करवाने, अधूरी ग्रेवल सड़कों को पूरा करवाने, पानी,बिजली कि आपूर्ति सुनिश्चित करने का मुद्दा ऊठाया।Conclusion:गौरतलब है कि पंचायत समिति साधारण सभा कि यह अंतिम बैठक थी,इसके मद्देनजर सदन के अध्यक्ष द्बारा सभी विभागों के अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिये निर्देशित किया गया था,इसके बावजूद भी अधिंकाश विभागों के अधिकारियों ने अध्यक्ष के आदेश को अनदेखा कर अनुपस्थित रहे,जो चिंता का विषय है।ऐसे में यह बैठक केवल हंगामेदार एंव महज खानापूर्ति के रूप में समपन्न हुयी।इस दौरान बैठक में प्रधान ज्योति जाणी,उप प्रधान राकेश माचरा,उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर,सचिव ईशराराम चौधरी,सहायक अभियंता नरायण मौसलपूरी, डिस्कॉम सहायक अभियंता हनुमानराम चौधरी,पीएचडी सहायक अभियंता सुरेन्द्र पारिक,सार्वजनिक निर्माण विभाग के दीपक कुमार,रेंजर कालूराम जनागल,सामाजिक न्याय सुरक्षा अधिकारी शिकुनराम फिड़ौदा सहित पंचायत समिति सदस्य एंव सरपंच उपस्थित रहे।

विजुअल : 1. साधारण सभा कि बैठक का विडियो।
2.बाइट : ज्योति जाणी , प्रधान ।

जोधपुर के ओसियां से जगदीश विशनोई कि रिपोर्ट।

सर न्यूज के एण्ड में रिपोर्टर का नाम जरूर बोलना जी।धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.