लूणी (जोधपुर). अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में राजेश विश्नोई आर्मी के 505 बटालियन पर तैनात थे. वहीं भारत-चीन से लगती सीमा पर बुधवार दोपहर को आर्मी का ट्रक 800 फीट गहरी खाई में गिरने से जोधपुर के लूणी तहसील के फींच गांव के राजेश विश्नोई वीरगति को प्राप्त हो गए.
बता दें, कि शनिवार को उनका पार्थिव शरीर वायुयान से जोधपुर लाया गया. जहां सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई. वहां मौजूद हजारों की तादाद में लोगों ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. शहीद राजेश विश्नोई के परिवार में उनकी पत्नी और दो लड़कियां हैं. इसी दौरान लूणी एसडीएम गोपाल परिहार, लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई सहित अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीद का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन किया गया.
-
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में कर्तव्य निर्वहन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए फींच गाँव, जोधपुर के सपूत नायक राजेश मांजू की शहादत को नमन। इस बेहद कठिन घड़ी में हम सभी शहीद के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें संबल प्रदान करें।#Jodhpur #Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अरुणाचल प्रदेश के तवांग में कर्तव्य निर्वहन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए फींच गाँव, जोधपुर के सपूत नायक राजेश मांजू की शहादत को नमन। इस बेहद कठिन घड़ी में हम सभी शहीद के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें संबल प्रदान करें।#Jodhpur #Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 15, 2020अरुणाचल प्रदेश के तवांग में कर्तव्य निर्वहन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए फींच गाँव, जोधपुर के सपूत नायक राजेश मांजू की शहादत को नमन। इस बेहद कठिन घड़ी में हम सभी शहीद के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें संबल प्रदान करें।#Jodhpur #Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 15, 2020
पढ़ेंः डूंगरपुर: एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 21 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 36 पहुंचा
इस दौरान लूणी पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, बोरानाडा एसीपी मांगीलाल राठौड़, बोरानाडा थाना अधिकारी सुनील सारण सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किए.