धौलपुर. बाड़ी कोतवाली पहुंची महिलाओं ने चिटफंड में जमा पैसे को ना लौटाने का आरोप लगाया है. मामले में उन्होंने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. महिलाओं ने पुलिस को बताया है कि चिटफंड योजना की अवधि पूरी होने पर कंपनी पैसे वापस नहीं दे रही है.
दरअसल, बाड़ी की महिलाओं ने कोतवाली थाना पुलिस को बताया कि बिग फ्यूचर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी उनसे हर महीने पैसा जमा करा रही थी. एजेंट नरेश और सोसाइटी के मालिक शहीद खान, शहजाद खान और अनिल कुमार उनसे पैसे ले जाते थे. खातों के पांच साल पूरे हो जाने पर जब महिला सोसाइटी के ऑफिस पहुंची तो उन्हें ऑफिस में ताला लटका हुआ मिला. इसके बाद जब उन्होंने एजेंट नरेश बाबू से पैसे लौटाने की कहा तो एजेंट ने सोसाइटी के बंद हो जाने की बात कहते हुए कम्पनी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही.
महिलाओं का आरोप है कि एजेंट और सोसाइटी के मालिकों ने कहा कि किश्त पूरा होने पर धन दुगुना देने की बात कही गई थी. जिसके चलते उन्हें पाई-पाई जोड़कर समय से किश्त जमा की, लेकिन जब पैसा वापस मिलने का समय आया तो सोसाइटी का मालिक फरार हो गया.
शनिवार को धौलपुर कोतवाली थाने पहुंची महिलाओं ने पुलिस से पैसे वापस दिलवाने की मांग की है. मामला बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा होने उन्हें बाड़ी कोतवाली थाने में भेज दिया गया है. जहां शांति देवी, कविता, सावित्री, सिया देवी, सोया देवी, मथुरी और सोनम सहित कई अन्य महिलाओं की शिकायत पर सोसाइटी के खिलाफ जांच की जाएगी.