ETV Bharat / state

महिलाओं की गाढ़ी कमाई को लेकर चिटफंड कम्पनी फरार, पीड़िताओं ने लगाई न्याय की गुहार - चिटफंड घोटाला

धौलपुर में महिलाओं ने एक क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी पर उनका पैसा लेकर भागने का आरोप लगाया है. मामले की जांच बाड़ी कोतवाली पुलिस को सौंपी गई है.

विरोध में शामिल महिलाएं
author img

By

Published : May 11, 2019, 11:16 PM IST

धौलपुर. बाड़ी कोतवाली पहुंची महिलाओं ने चिटफंड में जमा पैसे को ना लौटाने का आरोप लगाया है. मामले में उन्होंने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. महिलाओं ने पुलिस को बताया है कि चिटफंड योजना की अवधि पूरी होने पर कंपनी पैसे वापस नहीं दे रही है.

क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने महिलाओं से ठगे लाखों रुपए

दरअसल, बाड़ी की महिलाओं ने कोतवाली थाना पुलिस को बताया कि बिग फ्यूचर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी उनसे हर महीने पैसा जमा करा रही थी. एजेंट नरेश और सोसाइटी के मालिक शहीद खान, शहजाद खान और अनिल कुमार उनसे पैसे ले जाते थे. खातों के पांच साल पूरे हो जाने पर जब महिला सोसाइटी के ऑफिस पहुंची तो उन्हें ऑफिस में ताला लटका हुआ मिला. इसके बाद जब उन्होंने एजेंट नरेश बाबू से पैसे लौटाने की कहा तो एजेंट ने सोसाइटी के बंद हो जाने की बात कहते हुए कम्पनी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही.

महिलाओं का आरोप है कि एजेंट और सोसाइटी के मालिकों ने कहा कि किश्त पूरा होने पर धन दुगुना देने की बात कही गई थी. जिसके चलते उन्हें पाई-पाई जोड़कर समय से किश्त जमा की, लेकिन जब पैसा वापस मिलने का समय आया तो सोसाइटी का मालिक फरार हो गया.

शनिवार को धौलपुर कोतवाली थाने पहुंची महिलाओं ने पुलिस से पैसे वापस दिलवाने की मांग की है. मामला बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा होने उन्हें बाड़ी कोतवाली थाने में भेज दिया गया है. जहां शांति देवी, कविता, सावित्री, सिया देवी, सोया देवी, मथुरी और सोनम सहित कई अन्य महिलाओं की शिकायत पर सोसाइटी के खिलाफ जांच की जाएगी.

धौलपुर. बाड़ी कोतवाली पहुंची महिलाओं ने चिटफंड में जमा पैसे को ना लौटाने का आरोप लगाया है. मामले में उन्होंने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. महिलाओं ने पुलिस को बताया है कि चिटफंड योजना की अवधि पूरी होने पर कंपनी पैसे वापस नहीं दे रही है.

क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने महिलाओं से ठगे लाखों रुपए

दरअसल, बाड़ी की महिलाओं ने कोतवाली थाना पुलिस को बताया कि बिग फ्यूचर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी उनसे हर महीने पैसा जमा करा रही थी. एजेंट नरेश और सोसाइटी के मालिक शहीद खान, शहजाद खान और अनिल कुमार उनसे पैसे ले जाते थे. खातों के पांच साल पूरे हो जाने पर जब महिला सोसाइटी के ऑफिस पहुंची तो उन्हें ऑफिस में ताला लटका हुआ मिला. इसके बाद जब उन्होंने एजेंट नरेश बाबू से पैसे लौटाने की कहा तो एजेंट ने सोसाइटी के बंद हो जाने की बात कहते हुए कम्पनी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही.

महिलाओं का आरोप है कि एजेंट और सोसाइटी के मालिकों ने कहा कि किश्त पूरा होने पर धन दुगुना देने की बात कही गई थी. जिसके चलते उन्हें पाई-पाई जोड़कर समय से किश्त जमा की, लेकिन जब पैसा वापस मिलने का समय आया तो सोसाइटी का मालिक फरार हो गया.

शनिवार को धौलपुर कोतवाली थाने पहुंची महिलाओं ने पुलिस से पैसे वापस दिलवाने की मांग की है. मामला बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा होने उन्हें बाड़ी कोतवाली थाने में भेज दिया गया है. जहां शांति देवी, कविता, सावित्री, सिया देवी, सोया देवी, मथुरी और सोनम सहित कई अन्य महिलाओं की शिकायत पर सोसाइटी के खिलाफ जांच की जाएगी.

Intro:धौलपुर में एक और आया चिटफंड का मामला सामने,
महिलाओं की गाढ़ी कमाई को लेकर चिटफंड कम्पनी फरार, महिलाओं ने पैसा लौटाने की लगाईं गुहार,

धौलपुर जिले बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र की दर्जन भर महिलाओं ने आज शनिवार को धौलपुर पहुंचकर कस्बे में चल चिटफंड पर जमा किये गए पैसों को ना लौटाने का आरोप  लगाया है।


Body:कोतवाली थाने में शिकायत लेकर बाड़ी से धौलपुर पहुँची महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कस्बे के नरेश नाम के युवक के कहने पर बिग फ्यूचर क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी में प्रति माह पैसे जमा कराना शुरू किये थे।महिलाओं ने बताया कि प्रति माह एजेंट नरेश और सोसाइटी के मालिक शहीद खान, शहजाद खान और अनिल कुमार उनसे पैसे ले जाते थे ।खातों के पांच साल पुरे हो जाने  पर जब महिला सोसाइटी के ऑफिस पहुँची तो उन्हें ऑफिस में ताला लटका हुआ मिला। महिलाओं ने बताया कि जब उन्होंने एजेंट नरेश बाबू से पैसे लौटाने की कहा तो एजेंट ने सोसाइटी के बंद हो जाने की बात कहते हुए कम्पनी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराने की कहा है। पीड़ित महिलाओं के मुताबिक़ एजेंट और सोसाइटी के मालिकों ने उनसे प्रति माह जमा कराये गए पैसो की किश्त पूरा होने पर धन दुगुना देने के लिए कहा था। जिस वजह से महिलाओं ने घरेलू कामकाज कर खुद के पास जमा किया हुआ पैसा सोसाइटी में जमा करा दिए थे। महिलाओं ने बताया कि पैसा जमा होने की अवधि खत्म हो जाने के बाद सोसाइटी भाग गई।पीड़ित महिलाओं ने धौलपुर कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस से पैसे वापस दिलवाने की मांग की है।मामला बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा होने उन्हें बाड़ी  कोतवाली थाने में भेजा गया है ।



Conclusion:धौलपुर पहुँची महिला शांति देवी,कविता ,सावित्री, सिया देवी, सोया देवी, मथुरी और सोनम सहित दर्जन भर से अधिक महिलाओं ने सोसाइटी पर लाखो रूपये लेकर भागने का आरोप लगाया है।
Byte - सियादेवी पीड़िता
Report
Neeraj Sharma
Dholpur

सर पीटीसी के साथ ख़बर संलग्न कर दी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.