जोधपुर. शहर के देवनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक निर्माणाधीन भवन की मिट्टी ढहने से मजदूर दब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुंरत उसे निकालने के प्रयास शुरू किए. इस दौरान देवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. भीड को नियंत्रित किया. करीब एक घंटे की मशक्कत से मजदूर को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. जिसे पुलिस प्राथमिक जांच के लिए अस्पताल लेकर गई.
थाना क्षेत्र के पाल लिंक रोड पर स्थिति मौलाना अबुल कलाम कॉलेज के समीप एक प्लॉट पर निर्माण कार्य चल रहा है. मजदूर वहां काम कर रहे थे. अचानक मिट्टी ढहने से वहां काम कर रहा एक मजदूर संजय पुत्र सत्यप्रकाश उसमें दब गया. यह देख वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने शोर मचाया. आसपास के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे और उसे निकालने का प्रयास करने लगे. इस दौरान देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी भी मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मी भी नीचे उतरे और लोगों के साथ मिलकर मजदूर को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ में कुआं खुदाई के दौरान धंसी मिट्टी, 2 लोगों की दबने से मौत
लोगों ने पहले उसके धड़ से मिट्टी हटाई, जिससे वह आराम से सांस लेने लगा. लेकिन उसके पांव दबे हुए थे. उपर से सूखी मिट्टी ढहने की आशंका थी. इसके चलते लोग उसे धीरे-धीरे निकालने के प्रयास में लगे रहे. जिस जगह मजदूर दबा था, वह सड़क से 10 फीट नीचे थी. ऐसे में मिट्टी धीरे-धीरे गिरने लगी. बाद में मजदूर को मिट्टी से बाहर निकाला गया. बाहर निकालने के कुछ देर उसे होश नहीं आया. बाद में जब उसने आंखे खोली, तो उसे उपर लेकर आए. जिसके बाद थानाधिकारी जयकिशन सोनी उसे लेकर अस्पताल गए.