धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंचे आईजी रेंज भरतपुर लक्ष्मण सिंह गौड़ ने कौलारी थाना, मनिया थाना और निहालगंज थाने का निरीक्षण किया. आईजी ने पुलिस थाने के अंदर माल खाना, कंप्यूटर कक्षाएं, हवालात और मैस का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान आईजी के साथ धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा भी मौजूद रहे.
आईजी रेंज भरतपुर लक्ष्मण सिंह गौड़ एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे. आईजी ने सबसे पहले सीओ सर्किल सैंपऊ के कोलारी थाने का औचक निरीक्षण किया. आईजी ने ईटीवी भारत से खास वार्ता में कहा कि दौरे की मुख्य वजह पुलिस थानों के कामकाज की स्थिति को देखना है. उसके अलावा थानों में जो कमियां चली आ रही हैं उनको अनुभव के आधार पर सुधारने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को मोटिवेट किया जाएगा. अलग-अलग समय पर अलग-अलग कामों को प्राथमिकता देना पुलिस का मुख्य उद्देश्य रहेगा. इसके अलावा खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जो परिवादी न्याय के लिए भटक रहे हैं. उनको मौके पर बुलाकर समस्या का निस्तारण कराना है.
पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस का सदस्यता अभियान 1 अक्टूबर से, घर-घर जाएंगे गहलोत-पायलट
आईजी ने बताया कि मौजूदा समय में राजस्थान पुलिस के पास आईओ की बहुत कमी चली आ रही है. इसमें भी भरतपुर रेंज में सबसे ज्यादा कमी चली जा रही है. ऐसे में सभी कामों को एक साथ निस्तारण नहीं किया जा सकता. जिन मुकदमों में जनता को अधिक परेशानी है. उसके लिए पुलिस की पहली प्राथमिकता रहेगी. अपराध पर अंकुश के सवाल पर आईजी ने कहा कि इसके लिए पुलिस की पहली प्राथमिकता रहेगी. जिले के वांछित और हार्डकोर अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी के परिवहन पर आईजी ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार के स्पष्ट आदेश हैं. पुलिस, खनिज विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग और ट्रांसपोर्ट विभाग को साथ लेकर कार्रवाई करेगी.
आईजी ने ली सीएलजी बैठक
आईजी लक्ष्मण गौड़ ने कोलारी थाना परिसर में इलाके के गणमान्य नागरिकों की सीएलजी बैठक ली. बैठक में आईजी ने कहा कोलारी थाने को बसई नवाब पुलिस चौकी में मर्ज किया जाएगा. और इस पुलिस चौकी का विस्तार कर थाना बनाया जाएगा. बसई नवाब क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है. कौलारी थाना ग्रामीण अंचल में पड़ रहा है. जिससे अपराधी यूपी में वारदात को अंजाम देकर निकल जाते है. आईजी ने सीएलजी के पदाधिकारियों से समाज में नशेबाजी को खत्म करने की भी अपील की. इसके अलावा 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं' के लिए भी लोगों को प्रेरित किया गया.
आईजी ने कहा जिन लोगों के बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं. उनकी गतिविधियों पर जरूर नजर रखें और उन्हें अपडेट देते रहें. युवा अवस्था में बच्चे अपराध की दुनिया की तरफ रुख कर जाते हैं. इसके लिए बच्चों की गतिविधि पर नजर रखना बहुत जरूरी है. आईजी ने कहा कि समाज के सहयोग से पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाब होती है. समाज के लोग पुलिस के लिए आंख, नाक और कान का काम करते है. आमजन के न्याय के लिए पुलिस में बहुत लेवल है. बजरी परिवहन रोकना अकेला पुलिस का काम नहीं है. पुलिस का काम मुकदमों को निपटाने का ही बहुत होता है. जो भी विभाग बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए कार्रवाई करने के लिए आगे बढ़ेगा. पुलिस उसका भरपूर सहयोग करेगी.