भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र से मध्यप्रदेश गए डुडी परिवार का इन दिनों पूरे मध्यप्रदेश में बोलबाला चल रहा है. विधायक कमल डूडी दूसरी बार मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बने हैं. इससे पहले वह राजस्व मंत्री रह चुके हैं.
पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी ने बताया कि उनके गोत्र के पारिवारिक सदस्य कमल डूडी पटेल को मंगलवार को मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. मध्यप्रदेश के हरदा यानी मालवा से कमल डुडी पटेल लगातार विधायक बनते आए हैं.वहीं इससे पहले भी वह शिवराज सिंह चौहान की सरकार में राजस्व मंत्री रह चुके हैं.
बता दें कि भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चटालिया गांव से कमल डूडी के दादा मध्यप्रदेश में मजदूरी करने के लिए गए थे. फिर वहीं अपने परिवार के साथ बस गए थे. ऐसे में अब मालवा में डूडी परिवार का राजनीतिक कैरियर लंबे समय से परवान पर चल रहा है. ऐसे में दूसरी बार मध्यप्रदेश में कमल डुडी पटेल को मंत्री बनने का मौका मिला है. वही डुडी लगातार अपने पैतृक गांव में अपने रिश्तेदारों के पास आते जाते रहते हैं.