जोधपुर. डीजीपी भूपेंद्र यादव ने जोधपुर प्रवास के दौरान सोमवार को जिन इलाकों में ज्यादा कोरोना पॉजिटिव सामने आए, उन इलाकों का दौरा किया. इसके बाद इन इलाकों के बारे में पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर फीडबैक लिया. कमिश्नर आफिस में चर्चा के बाद डीजीपी शाम के समय जोधपुर शहर के भीतरी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
साथ ही उन्होंने कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों और अन्य इलाकों में पुलिस की ओर से लगाए गए नाकों का भी अवलोकन किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से भी बातचीत की और उनकी हौसला अफजाई की. इसी कड़ी में डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव घंटाघर से होते हुए शहर के भीतरी इलाके से नागौरी गेट जो कि हाई रिस्क एरिया घोषित किया गया है वहां पहुंचे.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने घर की बालकनी से तालियां बजाकर डीजीपी का स्वागत किया. साथ ही लोगों ने फूलों की बारिश कर डीजीपी और पुलिस अधिकारियों का आभार जताया. वहीं मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने मीडिया के अर्द्धसैनिक बल नहीं लगाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनके पास फोर्स की कोई कमी नहीं है.
यह भी पढ़ेंः जयपुरिया अस्पताल को कोविड-19 के लिए डेडीकेटेड करना अधिकारियों का सोचा समझा षड्यंत्रः कालीचरण सराफ
वर्तमान में किसी अन्य फोर्स को लगाने की जरूरत नहीं है. जहां पर भी जरूरत है वहां पर और पुलिस फोर्स और पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे. उन्होंने आगामी कुछ दिनों में समुदाय विशेष रमजान माह को लेकर कहा कि इस संबंध में स्थानीय पुलिस अधिकारी, धर्म गुरु और वरिष्ठ लोगों के साथ विचार विमर्श कर कोई उचित समाधान निकाला जाएगा. ताकि लॉकडाउन की अवहेलना भी नहीं हो और उन लोगों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं हो. साथ ही उन्होंने कहा कि इस इलाके में रसद सहित जरूरी सामग्री की भी आमजन को परेशानी नहीं हो, इसकी व्यवस्था का भी ख्याल रखा जाएगा.