भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ कस्बे में बीते 24 घंटे में आंधी तूफान और हल्की बारिश का दौर रहा.वहीं रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. वहीं बीती देर रात तक और आस पास के गांवों समेत कई भागों में धूलभरी हवा चली. जिसके बाद बुधवार को क्षेत्र शुष्क हवाएं चली और तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद अब भोपालगढ़ में गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ इलाकों से आने वाली समुद्री शुष्क हवा के असर से पारे में बढ़ोतरी होने और गर्मी के तेवर तीखे रहने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि बीते 24 घंटे में भोपालगढ़ में मौसम का मिजाज बदला. हालांकि बीते मंगलवार को प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन में पारा 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड हुआ. दक्षिण पश्चिमी हवा चलने पर दिन में अब गर्मी तीखे तेवर दिखाने लगी है. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने के संकेत दिए हैं.
ये पढ़ें- जोधपुरः रैंडम सैंपलिंग में अब तक 2 पॉजिटिव मामले आए सामने
भोपालगढ़ उपखंड में आज सुबह आसमान साफ रहा, लेकिन बीती रात चले अंधड़ के असर से सुबह मौसम में हल्की ठंडक महसूस हुई. बुधवार सुबह छह बजे कस्बे का अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं दिन के तापमान में 40 डिग्री पहुंच गया.