भोपालगढ़ (जोधपुर). इन दिनों कोरोना वायरस के देशव्यापी लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन ने एक बार फिर रामायण का प्रसारण शुरू किया है.ऐसे में ग्रामीण इलाकों में रामायण के समय बिजली कटौती होने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बता दें कि रामायण का एक एपिसोड सुबह 9 से 10 बजे और एक अन्य एपिसोड रात 9 बजे से रात के 10 बजे तक प्रसारित किया जा रहा है.
रामायण देखने से लोग हो रहे महरूम
भोपालगढ़ ग्रामीण अंचल में रख-रखाव के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है. बिजली गुल होने से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सहित अन्य लोग धार्मिक सीरियल रामायण का एपिसोड देखने से महरूम हो रहे हैं.
कई घंटों होती बिजली की कटौती
जोधपुर विद्युत वितरण निगम ग्रामीण इलाके में लॉकडाउन में रख-रखाव के नाम पर 1 अप्रेल से दो से चार घंटे के लिए बिजली कटौती की जा रही है. वहीं जिले के कई ऐसे इलाके है जहां 5 दिन से बिजली कटौती की जा रही है.
पढ़ेंः कोरोना प्रकोप: डोर-टू-डोर सर्वे और स्क्रीनिंग करने गई टीम पर फेंके पत्थर
लोग निकल आते घरों के बाहर
महिला कविता ने बताया कि जिले में रामायण सीरियल के समय बिजली कटौती की जा रही है. जिस कारण रामायण सीरियल नहीं देख पाते हैं. वहीं बिजली जाने से लोग घर से बाहर निकल आते हैं. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग प्रभावित हो रहा है.