जोधपुर. सेंट्रल एकेडमी और रोटरी मिड टाउन के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें चार तरह के रिकॉर्ड बनाए जाएंगे. यह कार्यक्रम सोमवार को शहर के बीजेडएस स्थित सेंट्रल एकेडमी के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा.
जिसमें 6 हजार 5 सौ स्कूली बच्चे महात्मा गांधी के रूप में रहेंगे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे. वहीं आयोजन कर्ताओं का कहना है कि बच्चों में गांधी के प्रेरणास्पद कार्यों की भावना जागृत करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया जा रहा है.
पढ़ेंः अलवर में नाबालिग से चार युवकों ने किया गैंग रेप
सेंट्रल एकेडमी के अंकुर पदम दिनेश मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे पहली बार एक साथ महात्मा गांधी का रूप लेंगे, भारत का नक्शा बनाएंगे, 50 हजार पौधरोपण की शुरुआत करेंगे, राष्ट्रगान और गांधी के प्रिय भजन 'वैष्णव जन...' गाएंगे. यह सभी रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किए जाएंगे.