जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में गुम हुए मोबाइल की पड़ताल कर 115 मोबाइल रिकवर किए हैं. दीवाली के अवसर पर शुक्रवार को डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने अपने कार्यालय में मोबाइल मालिकों को मोबाइल वापस (Police return 115 recovered mobile to mobile owner) लौटाए.
डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने बताया कि दिवाली के मौके पर मोबाइल वापस मालिकों उनके मोबाइल दिए गए हैं. इस कार्य के लिए हमारी दो टीमें काम करती है. साइबर टीम लगातार ऐसे मोबाइल को ट्रैक करती है. चोरी हुआ मोबाइल जब कहीं पर चालू होता है तो उसे पुलिस रिकवर करने का प्रयास करती है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हमने करीब 20 लाख रुपए की कीमत के मोबाइल फोन वापस दिए जा रहे हैं. बाकी लोगों को भी सूचित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हम कोशिश करेंगे कि उनके घर पर जाकर मोबाइल दिए जाए.
डीसीपी ने बताया कि यह मोबाइल जोधपुर से ही नहीं अन्य जिलों और राज्यों से रिकवर किए गए हैं. हमारा यह क्रम लगातार जारी है. जिससे जिन लोगों के मोबाइल रिकवर किए गए हैं वह उन तक वापस पहुंचाया जा सके. डीसीपी कार्यालय में जिन लोगों को आज मोबाइल मिले उन्होंने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया.