लोहावट (जोधपुर). लोहावट थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सयुंक्त कार्रवाई की है. टीम ने लोहावट के मुंजासर गांव के पास से एक बिना नंबरी पिकअप गाड़ी से 6 कट्टों में भरा 120 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है.
एएसपी दीपक शर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों के तस्करों व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देर रात लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने मुंजासर गांव के पास नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान एक तेज रफ़्तार पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी. जिस पर पुलिस टीम द्वारा उसे रुकने का इशारा किया, तो चालक ने नाकाबंदी तोड़ गाड़ी को भगाने का प्रयास किया.
पढ़ें- बीकानेर में पान मसाला से भरा ट्रक पकड़ाया, कारोबारी के यहां सर्वे की कार्रवाई
इस पर लोहावट थाना पुलिस, स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण व ईआरटी की विशेष टीम ने वाहनों की घेराबंदी कर पिकअप गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें 6 कट्टों में भरा करीब 5 लाख रुपये का 120 किलो डोडा-पोस्त पाया गया. हालांकि पिकअप गाड़ी का चालक व उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों की तरफ भागने में कामयाब हो गए. लोहावट थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गाड़ी मालिक मांगीलाल विश्नोई निवासी जांगुओ की ढाणी चेनपुरा की तलाश प्रारम्भ कर दी है.