फलोदी (जोधपुर). ग्रामीण बाप पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित बाइक सस्ती दर पर होम डिलीवरी करने का झांसा देकर अग्रिम राशि हड़पने वाले अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के तीन जनों को गिरफ्तार किया है. ठगों ने राजस्थान सहित गुजरात और महाराष्ट्र में दर्जनों ठगी करना स्वीकार किया है. बाप इलाके में भी काफी लोग इन ठगों के जाल में फंसे हैं.
पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि आरोपियों से लग्जरी कार, 22 हजार रुपए और बैंक कागजात बरामद किए गए हैं. आरोपी, ग्रामीण इलाकों में लोगो को मोटरसाइकिल, स्कूटी और इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, एलइडी, टीवी, फ्रिज, चक्की, वॉशिंग मशीन, एसी, सिलाई मशीन वगैरह सस्ती दर पर होम डिलेवरी करने का झांसा देकर बुकिंग कर रुपए हड़पते थे.
यह भी पढ़ेंः चूरू : 187 किलो डोडा पोस्त, 500 ग्राफ अफीम बरामद...पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत की कार्रवाई
बता दें, बाप थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय जाब्ता ने एनएच 11 पर नाकाबन्दी की. इस दौरान कार की तलाशी में निकुल सोनी पुत्र पुखराज सोनी, निवासी खेडब्रहमा (छोटा अम्बाजी), अशोक भाई पुत्र मानका भाई परमार परमार ठाकुर, निवासी दुधली और लाला भाई पुत्र छगनभाई धोरी पटेल निवासी खेडब्रहमा (छोटा अम्बाजी) तहसील खेडब्रहमा थाना खेडब्रहमा जिला साबरकाठा गुजरात को गिरफ्तार किया. वहीं, कार्रवाई टीम में कांस्टेबल गणेश, राजूसिह, कमलेश, नवीन कुमार, मूलाराम, हेतराम, तकनीकी सहयोग के लिए हेड कांस्टेबल श्रवणराम डीएसटी भी शामिल थे.
ऐसे करते थे ठगी
ये तीनों शातिर लग्जरी कार में घूमते थे और खुद को कंपनियों के अधिकारी बताते थे, इसके साथ ही पुराने लॉट का माल सस्ती दर पर ऑफर करते थे. इतना ही नहीं इन्होंने अलग-अलग नामी कंपनियों के नाम पंपलेट और फर्जी रसीदें छपवा रखी थी. मोटरसाइकिल और स्कूटी के लिए 21 हजार रुपए और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान मोबाइल, एलईडी, टीवी, फ्रीज, डीफ्रीज, चक्की, वाशिंग मशीन, एसी, सिलाई मशीन वगैरह के लिए 6100 रुपए अग्रिम राशि निर्धारित कर रखी थी. सात दिन एक इलाके में रहकर वारदात करने के बाद वापस साबरकांठा गुजरात चले जाते. छोटी छोटी राशि के कारण अधिकतर लोग मुकदमा तक दर्ज नहीं करवाते थे.