ETV Bharat / state

Jodhpur Murder Case : हंसने पर की थी हिस्ट्रीशीटर की हत्या, 8 गिरफ्तार

जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड का (Jodhpur Murder Case) पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के पीछे की जो कहानी है, वो हैरान करने वाली है.

Jodhpur Murder Case
हंसने पर की थी हिस्ट्रीशीटर की हत्या
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 10:39 PM IST

जोधपुर. राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात को हुई हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि हिस्ट्रीशीटर के परिजनों ने जिस परिवार पर शक जताया था, उसका एक भी सदस्य इस हत्या में शामिल नहीं था. सभी हत्यारे अलग निकले, जिन्हें पुलिस ने शनिवार रात से रविवार दोपहर तक मशक्कत कर पकड़ा.

हत्या की वजह मृतक का अपने निवास क्षेत्र में रहने वाले मुख्य आरोपी अयान बेलिम को देखकर बार-बार हंसाना था. जिससे उसके अहम को चोट लगी. दोनों के बीच में रंजिश शुरू हो गई और वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई. राजीव गांधी थानाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि रमेश उर्फ महाकाल की अयान के बीच झगड़ा होने लगा. एक दूसरे को खत्म करने के लिए धमकी देने लगे. रमेश ने अयान और उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दी. इसके बाद अयान ने तय किया कि वह रमेश को खत्म कर देगा.

पढ़ें : जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर की बीच सड़क कुल्हाड़ी-लाठी से हमला कर हत्या

इसके लिए शनिवार रात को अयान अपने सात दोस्तों के साथ रमेश के घर पहुंचा. उसे बाहर बुलाया और ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, चाकू, लोहे का पाइप, ईंटें व खून से सने हुए बड़ा पत्थर बरामद किया है. पुलिस के अनुसार मृतक रमेश उर्फ महाकाल थाना राजीव गांधी नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था, जिसके विरुद्ध पूर्व में हत्या व मारपीट साहित कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध हो रखे हैं.

पहले पुराने दुश्मनों को पकड़ा : पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आरोपियों की तलाश करना शुरू की. रमेश के भाई ने दिलीप वैष्णव और उसके भाइयों पर आरोप लगाया कि उनकी रंजिश थी. उन्होंने ने ही हत्या की है. इस पर पुलिस कुछ लोगों को दस्तयाब कर थाने लाई, लेकिन मामला नहीं खुला. इस दौरान पुलिस को दूसरे साक्ष्य मिले, जिसके बाद बोम्बे योजना क्वार्टर, ए-2, नयापुरा, चोखां, निवासी 20 वर्षीय अयान बेलिम को उठाया. उसके बाद से एक के बाद कड़ियां खुलती गईं.

अहम की लड़ाई में हत्या, पुलिस के सामने पस्त : शनिवार रात को अयान बेलिम पुत्र अब्दुल रशिद ने अपनी अहम की लड़ाई में साथियों के साथ कुल्हाड़ी, चाकू व लोहे के पाइपों से रमेश उर्फ महाकाल को घर से बाहर बुलाकर उस पर हमला किया. जिसमे उसकी मौत हो गई, लेकिन पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसकी हालत पस्त हो गई. पुलिस के सामने कांपने और रोने लगा. पुलिस उसके सारे साथियों को भी थाने ले आई.

यह आरोपी हुए गिरफ्तार : इस मामले में मुख्य आरोपी 20 वर्षीय अयान बेलिम पुत्र अब्दुल रसीद बेलिम, 24 वर्षीय अब्दुल रज्जाक पुत्र मोहम्मद जावेद, 23 वर्षीय शेरदिल पुत्र न्याज मोहम्मद, 19 वर्षीय कासिम खांन पुत्र अयुब खांन, 23 वर्षीय मोहम्मद रमजान उर्फ रिजवान पुत्र अब्दुल सत्तार, 32 वर्षीय मुजाईद बेलिम पुत्र अब्दुल शकुर, 22 वर्षीय समीर पुत्र मोहम्मद असलम, 21 वर्षीय रमजान अंसारी पुत्र अब्दुल लतीफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने आरोपियों की गिरफ्तारी की टीम में देव नगर थाना पुलिस को भी शामिल किया.

जोधपुर. राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात को हुई हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि हिस्ट्रीशीटर के परिजनों ने जिस परिवार पर शक जताया था, उसका एक भी सदस्य इस हत्या में शामिल नहीं था. सभी हत्यारे अलग निकले, जिन्हें पुलिस ने शनिवार रात से रविवार दोपहर तक मशक्कत कर पकड़ा.

हत्या की वजह मृतक का अपने निवास क्षेत्र में रहने वाले मुख्य आरोपी अयान बेलिम को देखकर बार-बार हंसाना था. जिससे उसके अहम को चोट लगी. दोनों के बीच में रंजिश शुरू हो गई और वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई. राजीव गांधी थानाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि रमेश उर्फ महाकाल की अयान के बीच झगड़ा होने लगा. एक दूसरे को खत्म करने के लिए धमकी देने लगे. रमेश ने अयान और उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दी. इसके बाद अयान ने तय किया कि वह रमेश को खत्म कर देगा.

पढ़ें : जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर की बीच सड़क कुल्हाड़ी-लाठी से हमला कर हत्या

इसके लिए शनिवार रात को अयान अपने सात दोस्तों के साथ रमेश के घर पहुंचा. उसे बाहर बुलाया और ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, चाकू, लोहे का पाइप, ईंटें व खून से सने हुए बड़ा पत्थर बरामद किया है. पुलिस के अनुसार मृतक रमेश उर्फ महाकाल थाना राजीव गांधी नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था, जिसके विरुद्ध पूर्व में हत्या व मारपीट साहित कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध हो रखे हैं.

पहले पुराने दुश्मनों को पकड़ा : पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आरोपियों की तलाश करना शुरू की. रमेश के भाई ने दिलीप वैष्णव और उसके भाइयों पर आरोप लगाया कि उनकी रंजिश थी. उन्होंने ने ही हत्या की है. इस पर पुलिस कुछ लोगों को दस्तयाब कर थाने लाई, लेकिन मामला नहीं खुला. इस दौरान पुलिस को दूसरे साक्ष्य मिले, जिसके बाद बोम्बे योजना क्वार्टर, ए-2, नयापुरा, चोखां, निवासी 20 वर्षीय अयान बेलिम को उठाया. उसके बाद से एक के बाद कड़ियां खुलती गईं.

अहम की लड़ाई में हत्या, पुलिस के सामने पस्त : शनिवार रात को अयान बेलिम पुत्र अब्दुल रशिद ने अपनी अहम की लड़ाई में साथियों के साथ कुल्हाड़ी, चाकू व लोहे के पाइपों से रमेश उर्फ महाकाल को घर से बाहर बुलाकर उस पर हमला किया. जिसमे उसकी मौत हो गई, लेकिन पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसकी हालत पस्त हो गई. पुलिस के सामने कांपने और रोने लगा. पुलिस उसके सारे साथियों को भी थाने ले आई.

यह आरोपी हुए गिरफ्तार : इस मामले में मुख्य आरोपी 20 वर्षीय अयान बेलिम पुत्र अब्दुल रसीद बेलिम, 24 वर्षीय अब्दुल रज्जाक पुत्र मोहम्मद जावेद, 23 वर्षीय शेरदिल पुत्र न्याज मोहम्मद, 19 वर्षीय कासिम खांन पुत्र अयुब खांन, 23 वर्षीय मोहम्मद रमजान उर्फ रिजवान पुत्र अब्दुल सत्तार, 32 वर्षीय मुजाईद बेलिम पुत्र अब्दुल शकुर, 22 वर्षीय समीर पुत्र मोहम्मद असलम, 21 वर्षीय रमजान अंसारी पुत्र अब्दुल लतीफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने आरोपियों की गिरफ्तारी की टीम में देव नगर थाना पुलिस को भी शामिल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.