ETV Bharat / state

Jodhpur Bus stand : जोधपुर में एयरपोर्ट जैसी सुविधा वाला बस स्टैंड बनकर तैयार, जल्द ही मुखयमंत्री गहलोत करेंगे उद्घाटन - Jodhpur modern bus stand construction complete

जोधपुर में अत्याधुनिक बस स्टैंड बन कर तैयार है. अब उसे फिनिशिंग टच दिया जा रहा है. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री इसी माह कर सकते हैं.

Jodhpur modern bus stand construction complete
जोधपुर में एयरपोर्ट जैसा बस स्टैंड तैयार
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 1:41 PM IST

जोधपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही जोधपुर के लोगों को अत्याधुनिक बस स्टैंड की सौगात देने वाले हैं. बस स्टैंड का काम लगभग पूरा हो गया है. संभवत: इसी माह सीएम इसका उद्घाटन कर सकते हैं. यहां एयरपोर्ट जेसी सुविधाएं विकसित की गई हैं. ग्रांउड फ्लोर पूरी तरह से वातानुकूलित होगा. यहां पर फूड जोन, सुपर मार्केट और होटलों के लिए भी जगह तैयार की गई है.

Jodhpur modern bus stand construction complete
नवनिर्मित बस स्टैंड पर बने काउंटर

जोधपुर रोडवेज डिपो के प्रबंधक उमेद सिंह का कहना है कि तीन मंजिला बसस्टैंड का निर्माण आरएसआरडीसी कर रही है. यहां का काम अंतिम चरण में हैं और फिनिशिंग टच दी जा रही है. उल्लेखनीय है कि मौजूदा राईकाबाग बस स्टैंड छोटा पड़ रहा है. सरकार ने पावटा किसान भवन के पीछे मौजूद सब्जी मंडी को अन्यत्र शिफ्ट कर 50 करोड रुपए की लागत से 22 बीघा में बस स्टैंड बनाया है. बस स्टैंड को नजदीकी राईकाबाग रेलवे स्टेशन से फूट ओवर ब्रिज से जोडना भी प्रस्तावित है.

Jodhpur modern bus stand construction complete
जोधपुर में नवनिर्मित बस स्टैंड में बने मंजिल

तीन मंजिला बना है बस स्टैंड : जोधपुर रोडवेज के मौजूदा बस स्टैंड पर प्रतिदिन करीब 225 बसों से करीब 15 हजार यात्री आते जाते हैं. नवनिर्मित बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए बस टर्मिनल के ग्रांउड फ्लोर पर बोर्डिंग, 21 बसों के लिए पार्किंग की जगह, 7 बुकिंग काउंटर, 2 आरक्षण काउंटर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, एटीएम, दुकानें, कियोस्क, शौचालय, पार्सल ऑफिस, औषधालय, पुलिस पोस्ट व वर्टिकल कनेक्टिविटी के लिए 6 लिफ्ट लगाए गए हैं. साथ ही आपातकाल के लिए 5 सीढ़ियों का भी निर्माण किया गया है. यहां 123 चौपहिया और 226 दोपहिया वाहनों की पार्किंग व 75 ऑटो रिक्शा की पार्किंग की जगह बनाई गई है.

Jodhpur modern bus stand
जोधपुर में नवनिर्मित बस स्टैंड की तस्वीर

किस फ्लोर पर क्या है :
- पहली मंजिल पर रोडवेज कार्यालय, ड्राइवरों के लिए रेस्ट रूम, जलपान गृह, केयर टेकर रूम, शौचालय व पेयजल सुविधा आदि.
- दूसरी मंजिल पर वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए 20 दुकानें, सुपर मार्केट, रेस्टोरेंट, प्ले जोन बनाया गया है.
— तीसरी मंजिल पर 34 डबल बेडरूम का होटल, बैंकेट हॉल, रेस्टोरेन्ट, रिक्रेशन एरिया का निर्माण किया गया है.

Jodhpur modern bus stand construction complete
जोधपुर में नवनिर्मित बस स्टैंड में लिफ्ट की सुविधा

पढ़ें MLAs Apartment in Jaipur : माननीयों के फ्लैट्स तैयार, 12 अगस्त को सीएम करेंगे लोकार्पण

जोधपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही जोधपुर के लोगों को अत्याधुनिक बस स्टैंड की सौगात देने वाले हैं. बस स्टैंड का काम लगभग पूरा हो गया है. संभवत: इसी माह सीएम इसका उद्घाटन कर सकते हैं. यहां एयरपोर्ट जेसी सुविधाएं विकसित की गई हैं. ग्रांउड फ्लोर पूरी तरह से वातानुकूलित होगा. यहां पर फूड जोन, सुपर मार्केट और होटलों के लिए भी जगह तैयार की गई है.

Jodhpur modern bus stand construction complete
नवनिर्मित बस स्टैंड पर बने काउंटर

जोधपुर रोडवेज डिपो के प्रबंधक उमेद सिंह का कहना है कि तीन मंजिला बसस्टैंड का निर्माण आरएसआरडीसी कर रही है. यहां का काम अंतिम चरण में हैं और फिनिशिंग टच दी जा रही है. उल्लेखनीय है कि मौजूदा राईकाबाग बस स्टैंड छोटा पड़ रहा है. सरकार ने पावटा किसान भवन के पीछे मौजूद सब्जी मंडी को अन्यत्र शिफ्ट कर 50 करोड रुपए की लागत से 22 बीघा में बस स्टैंड बनाया है. बस स्टैंड को नजदीकी राईकाबाग रेलवे स्टेशन से फूट ओवर ब्रिज से जोडना भी प्रस्तावित है.

Jodhpur modern bus stand construction complete
जोधपुर में नवनिर्मित बस स्टैंड में बने मंजिल

तीन मंजिला बना है बस स्टैंड : जोधपुर रोडवेज के मौजूदा बस स्टैंड पर प्रतिदिन करीब 225 बसों से करीब 15 हजार यात्री आते जाते हैं. नवनिर्मित बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए बस टर्मिनल के ग्रांउड फ्लोर पर बोर्डिंग, 21 बसों के लिए पार्किंग की जगह, 7 बुकिंग काउंटर, 2 आरक्षण काउंटर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, एटीएम, दुकानें, कियोस्क, शौचालय, पार्सल ऑफिस, औषधालय, पुलिस पोस्ट व वर्टिकल कनेक्टिविटी के लिए 6 लिफ्ट लगाए गए हैं. साथ ही आपातकाल के लिए 5 सीढ़ियों का भी निर्माण किया गया है. यहां 123 चौपहिया और 226 दोपहिया वाहनों की पार्किंग व 75 ऑटो रिक्शा की पार्किंग की जगह बनाई गई है.

Jodhpur modern bus stand
जोधपुर में नवनिर्मित बस स्टैंड की तस्वीर

किस फ्लोर पर क्या है :
- पहली मंजिल पर रोडवेज कार्यालय, ड्राइवरों के लिए रेस्ट रूम, जलपान गृह, केयर टेकर रूम, शौचालय व पेयजल सुविधा आदि.
- दूसरी मंजिल पर वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए 20 दुकानें, सुपर मार्केट, रेस्टोरेंट, प्ले जोन बनाया गया है.
— तीसरी मंजिल पर 34 डबल बेडरूम का होटल, बैंकेट हॉल, रेस्टोरेन्ट, रिक्रेशन एरिया का निर्माण किया गया है.

Jodhpur modern bus stand construction complete
जोधपुर में नवनिर्मित बस स्टैंड में लिफ्ट की सुविधा

पढ़ें MLAs Apartment in Jaipur : माननीयों के फ्लैट्स तैयार, 12 अगस्त को सीएम करेंगे लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.