जोधपुर. पॉलिथिन मुक्त शहर का संकल्प तो निगम प्रशासन ने कई बार लिया है, लेकिन इसको व्यवहारिक रूप में अमल में नही ले सके.इसको लेकर उदासीन रवैया कितना है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में महापौर खुद पॉलिथीन की रोकथाम के निगम के कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन 1 घंटे कार्रवाई की घोषणा की.लेकिन यह अभी तक सिरे नही चढ़ी है.
जबकि महापौर दावा कर रहे है कि प्रतिदिन कार्रवाई हो रही है.लेकिन, शहर के प्रमुख पावटा सब्जी मंडी व घण्टाघर में पॉलिथीन का धड़ल्ले से उपयोग के साथ बिक्री भी हो रही है. जो निगम के कर्मचारियों को नजर नही आ रही है. महापौर ओझा को जब इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि हम मुखबिर की सूचना के आधार पर पॉलीथिन सप्लायर पर कार्रवाई करेंगे.
जनता को भी होना होगा जागरूक
महापौर घनश्याम ओझा की मानें तो इस काम में निगम के साथ-साथ जनता का सहयोग भी जरूरी है.क्योंकि जनता पॉलिथीन के उपयोग से दूरी बनाएगी तो ही इस पर नियंत्रण संभव है.लेकिन इसके साथ निगम की जिम्मेदारी को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता. क्योंकि पॉलिथीन की बिक्री पर रोकथाम लगाना निगम का ही कार्य क्षेत्र है जिसको लेकर निगम को आने वाले दिनों में बड़ा अभियान चलाना होगा.