ETV Bharat / state

जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट में अब तक 18 मौत, सोमवार को 6 लोगों ने तोड़ा दम

जोधपुर के शेरगढ़ के भूंगरा में गुरुवार को हुए सिलेंडर ब्लॉस्ट में गंभीर रूप से घायल 6 लोगों ने सोमवार को दम तोड़ (6 injured died in Jodhpur) दिया. मृतकों में दूल्हे की मां भी शामिल है. अभी अस्पताल में 5 घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस दुर्घटना में अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है.

Jodhpur Cylinder Blast: 6 more deaths reported on Monday
Jodhpur Cylinder Blast: एक दिन में 6 ने तोड़ा दम, दूल्हे की मां की भी हुई मौत
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 10:42 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 9:47 AM IST

जोधपुर. शेरगढ़ के भूंगरा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में सोमवार को 6 लोगों की मौत हो (6 more death in Jodhpur cylinder blast) गई. इनमें दूल्हे की मां भी शामिल है. इस हादसे में अब तक कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 34 घायलों का उपचार चल रहा है. अभी भी 5 घायल ऐसे हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मंगलवार को नौ वर्षीय लोकेंद्र सिंह व उसकी मां 30 वर्षीय जस्सू कंवर ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा 40 वर्षीय किरण कंवर, दूल्हे की मां 50 वर्षीय धापू कंवर, 70 वर्षीय जमना कंवर और 40 वर्षीय गवरी देवी की मौत हो गई. अस्पताल के आईसीयू में भी अभी कई घायल भर्ती हैं. सोमवार को एक साथ हुई इतनी मौतों ने लोगों को हिला दिया है. जिन मरीजों का उपचार चल रहा है, उनके परिजन डरे हुए हैं.

पढ़ें: Jodhpur Cylinder Blast : घायलों के इलाज की मॉनिटरिंग कर रहे सीएम...जयपुर से पहुंचे डॉक्टर ने ली जानकारी

गौरतलब है कि शेरगढ़ के भूंगरा गांव में गुरुवार को सगत सिंह के बेटे सुरेंद्र सिंह की बारात रवाना होने वाली थी. उसी दौरान लीकेज हो रहा गैस सिलेंडर धमाके से फट गया. घर के चौगान में दूल्हे के इर्द-गिर्द परिवार की महिलाएं और बच्चे थे, जो आग की चपेट में आ गए. सिलेंडर ब्लॉस्ट से फैली ने 52 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया था. इनमें से अब तक 18 की मौत हो गई है.

जोधपुर. शेरगढ़ के भूंगरा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में सोमवार को 6 लोगों की मौत हो (6 more death in Jodhpur cylinder blast) गई. इनमें दूल्हे की मां भी शामिल है. इस हादसे में अब तक कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 34 घायलों का उपचार चल रहा है. अभी भी 5 घायल ऐसे हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मंगलवार को नौ वर्षीय लोकेंद्र सिंह व उसकी मां 30 वर्षीय जस्सू कंवर ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा 40 वर्षीय किरण कंवर, दूल्हे की मां 50 वर्षीय धापू कंवर, 70 वर्षीय जमना कंवर और 40 वर्षीय गवरी देवी की मौत हो गई. अस्पताल के आईसीयू में भी अभी कई घायल भर्ती हैं. सोमवार को एक साथ हुई इतनी मौतों ने लोगों को हिला दिया है. जिन मरीजों का उपचार चल रहा है, उनके परिजन डरे हुए हैं.

पढ़ें: Jodhpur Cylinder Blast : घायलों के इलाज की मॉनिटरिंग कर रहे सीएम...जयपुर से पहुंचे डॉक्टर ने ली जानकारी

गौरतलब है कि शेरगढ़ के भूंगरा गांव में गुरुवार को सगत सिंह के बेटे सुरेंद्र सिंह की बारात रवाना होने वाली थी. उसी दौरान लीकेज हो रहा गैस सिलेंडर धमाके से फट गया. घर के चौगान में दूल्हे के इर्द-गिर्द परिवार की महिलाएं और बच्चे थे, जो आग की चपेट में आ गए. सिलेंडर ब्लॉस्ट से फैली ने 52 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया था. इनमें से अब तक 18 की मौत हो गई है.

Last Updated : Dec 13, 2022, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.