जोधपुर. पति से किसी बात को लेकर अनबन होने से नाराज एक महिला शुक्रवार को खुदकुशी के लिए घर से निकल गई. ऐसे में घबराया पति थाने पहुंचा और पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया. वहीं, पुलिस के कहने पर पति ने महिला को फोन लगाया. गनीमत रही कि महिला ने फोन उठा लिया और फोन के लोकेशन के जरिए जीआरपी थाना पुलिस महिला तक पहुंच गई, जिससे उसकी जान बचाई जा सके. साथ पति-पत्नी की समझाइश करके घर भेज दिया गया.
थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि मूसरिया क्षेत्र निवासी अंकित कुमार विश्वकर्मा का उनकी पत्नी आकंक्षा से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी. इससे नाराज होकर आकंक्षा बिना बताए घर से निकल गई थी. ऐसे में जब अंकित को आकंक्षा के घर से जाने की बात पता चली तो उसने उसकी तलाश शुरू की. इस बीच उसने कई बार फोन भी किया, लेकिन वो हर बार फोन काट दे रही थी. इससे पूरा परिवार परेशान हो गया. उसका छोटा बच्चा भी घर पर था.
इसे भी पढ़ें - Suicide case in Bharatpur: घरेलू झगड़े में पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश, पति ने मौत को लगाया गले
हालांकि, जब पुलिस के कहने पर अंकित ने उसे वीडियो कॉल किया तो आकंक्षा ने फोन उठा लिया. ऐसे में वीडियो लोकेशन के जरिए पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाना ले आई, जहां पति-पत्नी की समझाइश करके वापस घर भेज दिया. जीआरपी कांस्टेबल प्रेमदेवी, राजूराम और बुधाराम आकंक्षा को लेकर जोधपुर स्टेशन पहुंचे, जहां अंकित और आकंक्षा के बीच समझाइश की गई. इसके बाद आकंक्षा का गुस्सा शांत हुआ और पति अंकित के साथ वो वापस घर गई.