जोधपुर. अपने मोबाइल में निजी पल सहेजना कितना भारी पड़ता सकता है, इसका जोधपुर से उदाहरण सामने आया है. जहां एक गलती की वजह से दंपति को नुकसान उठाना पड़ा. दरअसल, जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बनाड़ थाना क्षेत्र में एक शातिर ने अपने पुराने दोस्त की पत्नी को अनजान नंबर से फोन कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपी दंपति के निजी पल की तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देता रहा. इसके बाद आरोपी ने दोस्त की पत्नी के व्हाट्सएप पर उनकी निजी फोटो भेज दी, जिसे देखकर दोनों हैरान रह गए और बनाड़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. दंपति ने बताया कि एक अज्ञात नंबर से उनके पास कॉल आ रहा है और 3.50 लाख रुपये की मांग कर रहा है. थाना प्रभारी अशोक आंजना ने तुरंत इस मामले में साइबर एक्सपर्ट्स की मदद लेते हुए शातिर तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. अचरज तो तब हुआ जब शातिर आरोपी और कोई नहीं, बल्कि महिला के पति का पुराना दोस्त निकला.
यह भी पढ़ें: छात्रा ने जिसे पिता माना, वह निकला वहशी...रेप के बाद बनाया अश्लील वीडियो
कैसे आई निजी फोटो?
हाउसिंग बोर्ड निवासी हाल में नोएडा में रह रहे पियूष गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि वह अपने दोस्त के साथ चार-पांच साल पहले काम करता था. उस समय उसके फोन का बैकअप उसके लैपटॉप में लिया. हालांकि, वापस उसने मोबाइल में रीस्टोर भी कर दिया, लेकिन लैपटॉप से बैकअप को डिलीट नहीं किया था. उस बैकअप में दोनों के प्राइवेट मोमेंट के फोटो थे. जिसके आधार पर वह ब्लैकमेल करना चाह रहा था. उसने पीड़ित महिला को फोन कर यह भी कहा था कि वह उसके पति व उसके बारे में पूरी जानकारी रखता है. उसके बाद उसने बैकअप से निकाल कर एक फोटो उनको भेज कर रुपए मांगे थे. पुलिस पियूष गुप्ता के मोबाइल और लैपटॉप को भी खंगाल रही है.