जोधपुर. शहर के पाल रोड निवासी एक व्यवसायी बुधवार को घर से निकला लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा. गुरुवार को उसका शव मंडोर गार्डन में स्थित नागादड़ी तालाब में मिला है.
मंडोर थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह नागादड़ी तालाब में एक शव होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने शव बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त के प्रयास की. जिसके बाद सामने आया कि पाल रोड निवासी देवेंद्र जैन बुधवार को अपने घर से करीब 12:30 बजे बाहर अकेला घर से निकला था. वह यह कहकर बाहर निकला था कि वह मंडोर मंडी की तरफ जा रहा है लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा. इसको लेकर घर वाले भी चिंतित थे.
यह भी पढ़ें. जोधपुर: शराब के नशे में भिड़े मजदूर, सिर पर वार से एक की मौत
पुलिस के जानकारी देने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. मंडोर थाना अधिकारी सुरेश सोनी ने बताया कि मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक देवेंद्र बीमारी से परेशान था, उसे डायबिटीज बीपी के अलावा लकवा भी था. जिससे शरीर का एक भाग काम नहीं करता था.
सवाल यही कि लकवाग्रस्त तालाब कैसे पहुंचा?
देवेंद्र चॉकलेट टॉफी का व्यवसाय करता था. लकवा होने से उसे चलने फिरने में काफी तकलीफ होती थी. ऐसे में इस बात को लेकर आशंका हो रही है कि लकवा ग्रस्त होते हुए वह तालाब तक कैसे पहुंचा? जबकि उसके घर से अकेले बाहर निकलने की बात सामने आ रही है. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.