जोधपुर. शहर के उदय मंदिर थाना क्षेत्र स्थित कर्बला कब्रिस्तान में गुरुवार को जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाए. इस अभियान को चलाने के लिए भारी संख्या में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया. इसके अलावा प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि यह कब्रिस्तान वक्फ संपत्ति में आता है, लेकिन लंबे समय से यहां लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं. जिसको लेकर निर्देश जारी किए गए थे. लेकिन पिछले लंबे समय से चुनाव सहित अन्य गतिविधियां होने से पुलिस का जाप्ता नहीं मिल रहा था. इसलिए कार्रवाई नहीं हो सकी थी.
गुरुवार को पुलिस उपायुक्त पूर्व में मांगा गया जाप्ता उपलब्ध करवाया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. उपखंड अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद इस बात को लेकर भी जांच की जाएगी. यह अतिक्रमण करवा कौन रहा है, क्योंकि अतिक्रमण को लेकर कई पक्षों अतिक्रमण के साथ-साथ अतिक्रमण को शह देने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें- अजमेर : नगरीय निकाय चुनाव के लिए नियुक्त किए गए रिटर्निंग अधिकारी, देखें लिस्ट
गौरतलब है कि इस कब्रिस्तान में लंबे समय से लोगों को दफनाया नहीं जा रहा है, लेकिन इसके चलते यहां पर लोगों ने अतिक्रमण करने शुरू कर दिए. जिसको लेकर 25 से 30 सालों से कई लोग वक्फ बोर्ड के पास शिकायतें कर रहे थे. आखिरकार व कोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. शहर के मोहम्मद अतीक का कहना है कि यह अपनी बड़ी जगह है, अगरिया वृक्षारोपण किया जाए तो शहर और शीला के के लिए यह ऑक्सीजन प्लांट साबित हो सकता है, क्योंकि यह लोगों को दफनाया नहीं जा रहा है.