भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र में इन दिनों जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट द्वारा आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध एक अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को भोपालगढ़ पुलिस ने एक तस्कर गिरोह का भंडाभोड़ करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 566 किलो डोडा पोस्त भी बरामद किया है.
ग्रामीण एसपी बारहठ ने बताया कि ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम को मिली सूचना के आधार पर विशेष टीम और भोपालगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में तेजपुरा की लेडी तस्कर मुलजिम राजल जाट, अनोपाराम ग्वाला, सहदेव और नन्दलाल को दस्तयाब कर उनके कब्जे से 566 किलोग्राम अवैध डोडापोस्त और 03 व्हीकल्स जब्त करने में सफलता प्राप्त की है.
पढ़ेंः जोधपुर: भोपालगढ़ में 20 दिसंबर को 'गांधी विचार संस्कार परीक्षा', 200 से ज्यादा बच्चे होंगे शामिल
इस दौरान वृताधिकारी भोपालगढ़ धर्मेन्द्र डूकिया के निर्देशन में थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव और स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण ने तेजपुरा भोपालगढ़ में संदिग्ध वाहनों का पीछा करते हुए अनोपाराम के रहवासी मकान पर दबिश दी. इस दौरान एक स्कार्पियो गाड़ी खड़ी मिली. जिसमें अवैध डोडा-पोस्त भरा मिला. जिस पर तस्करी करने वाली राजल जाट के साथ उसके गिरोह में शामिल तीन अन्य जनों को भी पकड़ते हुए तीन वाहनों को भी बरामद किया.
वहीं बरामद डोडा-पोस्त का बाजार मूल्य अनुमानित कीमत 41 लाख रूपये है. इस मामले को लेकर पुलिस तस्करों से पूछताछ कर अन्य साथियों की पहचान करने में जुटी है. वहीं इस मामले की जांच आसोप थानाधिकारी ओमप्रकाष कासानिया को दी गई है.
पढ़ेंः 22 दिसंबर को भोपालगढ़ में दिव्यांगों को निशुल्क आधुनिक उपकरण वितरित किए जाएंगे
वहीं पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने इस कार्रवाई में शामिल थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव के साथ ही स्पेशल टीम प्रभारी अमानाराम, श्रवणकुमार, चिमनाराम, देवाराम विष्नोई, झूमरराम विष्नोई, मोहनराम, मदनलाल, भगवानाराम, नरेष, सम्पत के साथ थाना जाब्ता के राणीदानसिंह, भगाराम, गोविन्दराम, बस्तीराम, सुनील विष्नोई, किशन, सुखाराम और गुडिया को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है.