जोधपुर. जोधपुर रेल मंडल के बोमादरा और राजकियावास रेलखंड के बीच (Investigation of Suryanagari Express train) सोमवार को हुई रेल दुर्घटना की रेलवे ने जांच शुरू कर दी है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर रेल सुरक्षा आयोग सूर्यनगरी एक्सप्रेस दुर्घटना की जांच कर रहा है. इसी कड़ी में आयोग के सेंट्रल सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त मनोज अरोड़ा मंगलवार को दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. जहां (Suryanagri Express Train Derail) उन्होंने गहनता से निरीक्षण किया.
साथ ही मौके पर मौजूद रेलवे कर्मियों व अधिकारियों से भी अरोड़ा ने जानकारी ली. वो अपनी जांच रिपोर्ट आयोग को सौंपेंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. हालांकि, रेल मंत्री ने सोमवार को घटनास्थल पर कहा था कि पटरी टूटने से यह हादसा हुआ है. जहां हादसा हुआ है, वहां बीते 24 दिसंबर को भी जांच हुई थी. ऐसे में अब पूरे देश में इस रूट की 1900 किलोमीटर की पटरी बदली जाएगी.
गवाहों के लिए दो दिन: रेलवे सुरक्षा आयुक्त मनोज अरोड़ा बुधवार और गुरुवार को जोधपुर डीआरएम आफिस में बैठ कर सुनवाई करेंगे. इस दौरान वे इस घटना से जुड़े सभी तकनीकी पहलू से जुड़े (Suryanagari Express Train Accident ) लोगों से भी मिलेंगे. साथ ही इस दौरान अगर कोई व्यक्ति बतौर गवाह डीआरएम कार्यालय में समय पर आकर कुछ कहना चाहता है तो वो अपनी बात कह सकता है. इसमें हादसे के दौरान सूर्यनगरी में यात्रा कर रहे यात्री भी शामिल हैं, वो भी अपनी बात रख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में डिरेल हुई सूर्यनगरी एक्सप्रेस, 26 घायल...रेल मंत्री ने लिया घटनास्थल का जायजा, दिए निर्देश
रात को दुरुस्त हुआ ट्रैक: सोमवार अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे जोधपुर आ रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस के दस कोच पटरी से उतर गए थे. जबकि तीन कोच पलट गए थे. इस हादसे में दो दर्जन लोग जख्मी हो गए. केंद्रीय रेलमंत्री ने सोमवार देर शाम घटनास्थल पर जाकर हालात की जानकारी ली थी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह हादसा रेल पटरी के टूटने के कारण हुआ है. लेकिन पूरी जांच रेलवे सुरक्षा आयेाग को सौंपी गई है. इस बीच सोमवार रात करीब बारह बजे हादसे की जगह पर ट्रैक को दुरुस्त करने का काम पूरा कर लिया गया. अब सुरक्षा आयुक्त की हरी झंडी के बाद ही ट्रेन चलेगी.