जोधपुर. भारत में योग की परंपरा यूं तो वर्षों पुरानी है. लेकिन 2014 से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किए जाने के बाद सभी लोग बढ़-चढ़कर इसमें भाग ले रहा हैं. मुख्य कार्यक्रम राजकीय उम्मेद स्टेडियम में आयोजित किया गया. जिसमें शहर के प्रथम नागरिक महापौर घनश्याम ओझा, संभागीय आयुक्त व अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी व शहर के आमजन ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. हालांकि रात से ही चल रही बारिश के दौर के चलते लोगों की संख्या में कमी थी. लेकिन उत्साह में कहीं भी कमी नजर नहीं आई. उम्मेद स्टेडियम के अलावा शहर के अशोक उद्यान, लाल सागर हाउसिंग बोर्ड, रातानाडा झालामंड सहित अन्य इलाकों में भी योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए.
महापौर घनश्याम ओझा ने कहा कि पूरे विश्व में यह एकमात्र ऐसा इवेंट है. जिसमें हर समुदाय हर वर्ग भाग लेता है. क्योंकि योग मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. प्रतिदिन कुछ योग कर हम अपने शरीर व मस्तिष्क को स्वस्थ रख सकते हैं.